Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार MLC चुनाव : पटना से RJD को मिली जीत, पूर्णिया में BJP का कब्जा बरकरार

एमएलसी चुनाव में सत्ता और विपक्ष दोनो गठबंधनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चुनाव में राजद जहां वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरा है, वहीं बीजेपी और जदयू साथ में भाग्य आजमा रहे हैं।

04:00 PM Apr 07, 2022 IST | Desk Team

एमएलसी चुनाव में सत्ता और विपक्ष दोनो गठबंधनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चुनाव में राजद जहां वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरा है, वहीं बीजेपी और जदयू साथ में भाग्य आजमा रहे हैं।

बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election) के चुनावों के नतीजे सामने आने लगे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जहां वैशाली सीट गंवा दी है वहीं बीजेपी ने पूर्णिया में कब्जा बरकरार रखा है। जानकारी के मुताबिक, पटना से राजद के कार्तिकेय कुमार ने जदयू के वाल्मिकी सिंह को हरा दिया है।
Advertisement
औरंगाबाद में हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह ने 284 मतों से जीत हासिल की। एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह को कुल 1798 मत मिले हैं तो वहीं राजद उम्मीदवार अनुज सिंह को 1514 मत से ही संतोष करना पड़ा। इधर, राजद ने अपनी वैशाली सीट गंवा दी है। 
वैशाली में एनडीए प्रत्याशी भूषण राय ने राजद के निवर्तमान एमएलसी सुबोध राय को हरा दिया। पूर्णिया-अररिया-किशनगंज सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। यहां से एनडीए प्रत्याशी डॉ दिलीप जायसवाल ने जीत दर्ज की। दिलीप जायसवाल लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। हालांकि अब तक कई सीटों के नतीजों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कई सीटों पर अभी भी मतगणना का कार्य जारी है। 

पासी महासभा ने जे पी चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव सह मीडिया प्रभारी मनोनीत

मतगणना को लेकर 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां संबंधित क्षेत्रों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है। वोटों की गिनती के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर 14 टेबल लगाए गए हैं। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतगणना वरीयता वोट के आधार पर की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को इन सभी सीटों के लिए मतदान हुआ था। इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह था, जिस कारण करीब 98 फीसदी से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे थे। गौरतलब है कि मतगणना की प्रक्रियाएं विधानसभा चुनाव से बिल्कुल भिन्न होती हैं। 
इस चुनाव में सत्ता और विपक्ष दोनो गठबंधनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस चुनाव में राजद जहां वामपंथी दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरा है, वहीं बीजेपी और जदयू साथ में भाग्य आजमा रहे हैं। कांग्रेस अकेले चुनाव मैदान में है।
Advertisement
Next Article