Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar: शराबबंदी कानून को पालन करवाने के लिए पड़ोसी देश नेपाल हमारी मदद करेगा, तस्करी पर लगेगी रोक

बिहार में लागू शराबबंदी कानून को कड़ाई से पालन करवाने में अब पड़ोसी देश नेपाल भी मदद करेगा। इसके तहत सीमा क्षेत्रों में नेपाल सहयोग करेगा।

02:02 PM Apr 13, 2022 IST | Desk Team

बिहार में लागू शराबबंदी कानून को कड़ाई से पालन करवाने में अब पड़ोसी देश नेपाल भी मदद करेगा। इसके तहत सीमा क्षेत्रों में नेपाल सहयोग करेगा।

बिहार में लागू शराबबंदी कानून को कड़ाई से पालन करवाने में अब पड़ोसी देश नेपाल भी मदद करेगा। इसके तहत सीमा क्षेत्रों में नेपाल सहयोग करेगा। अधिकारिक सूचना के मुताबिक, सीमा प्रबंधन विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार भारत-नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की मंगलवार को रक्सौल में हुई बैठक में यह सहमति बनी है।
बैठक में कई अधिकारी हुए थे शामिल
जानकारी के मुताबिक, समन्वय समिति की इस बैठक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, बगहा, कुमार गोरख यादव, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेंद्र नाथ वर्मा सहित कई अधिकारी शामिल थे। नेपाल की ओर से बैठक में सीडीओ, परसा नेपाल अशोक कुमार ढकाल, पुलिस अधीक्षक, परसा नेपाल भीम कांत पौडेल सहित कृष्ण बहादुर कटुवल ,सीडीओ बारा नेपाल दिलीप सिंह देउवा, पुलिस अधीक्षक, बारा नेपाल के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी गण शामिल हुए ।
शराब की तस्करी पर लगाई जाएंगी व्यापक रोक
इस बैठक में मुख्य रूप से भारत नेपाल सीमा को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई। नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर वहां के अधिकारियों से सीमा सुरक्षा को लेकर आवश्यक चर्चा भी की गयी है।बैठक में बिहार में लागू शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नेपाल प्रशासन से अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की गयी है ताकि सीमा पार से शराब की तस्करी न हो।बैठक में बॉर्डर से अलग-अलग समस्याओं के साथ-साथ बाढ़, अपराध नियत्रंण, कस्टम, एसएसबी, इमिग्रेशन के अधिकारियों को आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक में हुयी चर्चा और लिये गये फैसले की कॉपी अधिकारिक तौर पर एक दूसरे को सौंपी गयी।
Advertisement
Advertisement
Next Article