For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar News : भागलपुर में अपराधियों ने दिया एक और वारदात को अंजाम, सिल्क कारोबारी को गोलियों से किया छलनी

बिहार में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक ऐसी दिल देहला देने वाली घटना सामने आती है। सरकार के बड़े- बड़े दावों के बीच अपराधियों के हौसले काफी बढ़ गए है।

12:46 PM Sep 15, 2022 IST | Desk Team

बिहार में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक ऐसी दिल देहला देने वाली घटना सामने आती है। सरकार के बड़े- बड़े दावों के बीच अपराधियों के हौसले काफी बढ़ गए है।

bihar news   भागलपुर में अपराधियों ने दिया एक और वारदात को अंजाम  सिल्क कारोबारी को गोलियों से किया छलनी
बिहार में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक ऐसी दिल देहला देने वाली घटना सामने आती है। सरकार के बड़े- बड़े दावों के बीच अपराधियों के हौसले काफी बढ़ गए है।हाल ही में बेगूसराय की एक घटना सामने आई थी, चार बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया।हर जगह दशहत का माहौल हो गया था लेकिन अब तक पुलिस मामले में कुछ नहीं कर पाई। ये हादसा हुए अभी कुछ दिन ही हुए थे कि एक बार फिर बुधवार की रात को भागलपुर में सिल्क कारोबारी को गोली मार दी।
Advertisement
कारोबारी को उतरा मौत के घाट 
आपको बता दें कि घटना लगभग देर रात 10:30 बजे की है।घर के पास से चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए, उसके बाद बदमाशों ने कारोबारी पर गोलियों की बौछार कर दी,  पुलिस ने जानकारी दी है कि कारोबारी अफजल को चार गोलियां लगी है। गोली लगते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कई अधिकारी वहां पहुंच गए।
Bihar Crime after crime Murder of silk Businessman in bhagalpur after  Serial firing in Begusarai and kidnapping in Patna - क्राइम से कराह उठा  बिहार: बेगूसराय में फायरिंग, पटना में अपहरण, अब
Advertisement
बिहार में बढ़े अपराधियों के हौसले 
अपराधियों के इरादे इतने बुलंद हो गए है, उन्हें किसी बात का कोई डर नहीं है। पुलिस भी कुछ करती दिखाई ही नहीं देती है। ना ही अपराधियों के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाता है। इसी वजह से अपराधियों के हौसले और भी ज्यादा मजबूत होते जा रहे है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×