Bihar News: नीतीश कुमार के बयान के बाद तेजस्वी ने दिया 'रिटर्न गिफ्ट', कही ये बात
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के उत्तराधिकार वाले बयान पर रिटर्न गिफ्ट दिया है। तेजस्वी ने कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं और हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं।
10:55 AM Dec 14, 2022 IST | Desk Team
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के उत्तराधिकार वाले बयान पर रिटर्न गिफ्ट दिया है। तेजस्वी ने कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं और हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही आरजेडी नेता ने कहा कि हम आगे और मजबूती से काम करेंगे।
Advertisement
बता दें कि नीतीश कुमार की राजनीति को करीब से समझने वाले लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार के काम करने का तरीका भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही तरह बिल्कुल गुप्त रहता है और अंतिम समय तक केवल उन्हें ही पता होता है कि वह क्या करने वाले हैं. जनता दल यूनाइटेड में अगर कोई यह दावा करता हो कि वह नीतीश कुमार के फैसले को पहले से समझ चुका है तो यह केवल हवा हवाई बातें हैं।
विधानचुनाव चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा
दरसअल, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले मंगलवार को नीतीश कुमार बैठक ली थी। नीतीश के इस बयान से साफ हो गया कि 2025 का विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस बैठक में महागठबंधन के सहयोगी सभी सात दल शामिल हुए।नीतीश कुमार ने एक बार फिर खुद के पीएम रेस में न होने की भी बात कही उन्होंने कहा कि मेरा टारगेट 2024 में भाजपा को हटाना है ना कि प्रधानमंत्री बनना है। का दामन थाम लिया था।
Advertisement