Bihar News: जहरीली शराब से हुई मौतों पर मचा बवाल, सवाल पूछने पर नीतीश हुए Out of Control
बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। आए दिन जहरीली शराब पीने की वजह से लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे है।एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 9लोगों की मौत हो गई।
01:53 PM Dec 14, 2022 IST | Desk Team
बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। आए दिन जहरीली शराब पीने की वजह से लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे है।एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र की है।
Advertisement
विपक्ष ने एक बार फिर नीतीश पर साधा निशाना
बता दें कि शराब से हुई मौतों को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है। शराबबंदी होने के बाद भी बिहार में बीजेपी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार उस वक्त अपना आपा खो बैठे, जिस वक्त विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सवाल खड़े किए और भाजपा वालों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। जिस पर पहले तो सीएम नीतीश ने शांति से जवाब देने की कोशिश की लेकिन जब भाजपा वालों कां हंगामा काफी बढ़ गया तो उन्होंने अपना धैर्य खो दिया और जमकर बीजेपी वालों पर भड़क गए।उन्होंने कहा कि ‘जब हमारे साथ थे तो शराबबंदी के पक्ष में थे,आज उसी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, हद ही मचाए हैं ये लोग, ये बर्ताव बिल्कुल भी सही नहीं है।’
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आपको मामूल होगा कि साल 2016 में बिहार में शराबबंदी लागू हुई थी। इसके लिए नीतीश सरकार काफी सख्त है लेकिन इसके बावजूद तब से लेकर अब तक राज्य में शराब बिक्री के कई मामले सामने आ चुके हैं। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसके लिए सरकार और प्रशासन पर ही आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिहार में शराब का अवैध कारोबार पुलिस के दिशा-निर्देश में ही फल फूल रहा है, ये सरकार और प्रशासन की मिलीभगत है।
Advertisement