W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar News: बिहार में दरिंदगी, नालंदा में किशोर की बेहरमी से की हत्या, जानें पूरा मामला

रंजीत कुमार ने कहा, शव पर कई घाव थे। आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा, गला घोंट दिया और कई बार चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हमने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।

02:51 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

रंजीत कुमार ने कहा, शव पर कई घाव थे। आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा, गला घोंट दिया और कई बार चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हमने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।

bihar news  बिहार में दरिंदगी  नालंदा में किशोर की बेहरमी से की हत्या  जानें पूरा मामला
बिहार में एक किशोरी की बेरहमी से हत्या करने का मामला  सामने आया है। दरअसल, नालंदा जिले के 16 वर्षीय किशोरी के साथ यह घटना घटित हुई है। इस बात की जानकारी पुलिस ने पूर्ण रूप से साझा की है। पुलिस ने जब मृतक कि शिनाखत की तो मामलूम चला कि दीप नगर थाना के अंतर्गत महानंदपुर गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है।
Advertisement
रंजीत कुमार ने कहा कि शव पर कई घाव थे
 मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि उनके चाचा रंजीत कुमार ने कहा, अर्जुन महतो नाम का एक व्यक्ति हमारे आवास पर आया और मंगलवार को सोनू को अपने घर ले गया। जब वह शाम तक नहीं लौटा, तो हमने तलाशी शुरू की। जब हम अर्जुन महतो के घर पहुंचे, तो दरवाजे पर सोनू की लाश मिली थी, गले पर गला घोंटने के निशान और चाकू के घाव के साथ।
रंजीत कुमार ने कहा, शव पर कई घाव थे। आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा, गला घोंट दिया और कई बार चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हमने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।
Advertisement
नालंदा में बेरहमी से किशोर की हत्या, दीवारों तक उछले खून के छींटे |  Teenager was brutally murdered in Nalanda blood splattered on the walls -  News Nation
आपकों बता दें कि रंजीत कुमार ने कहा, जब हम अर्जुन महतो के घर पहुंचे तो खून बिखरा हुआ था। एस.के. जायसवाल, दीप नगर थाने के एसएचओ, हमने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत की है, लेकिन उन्होंने किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का जिक्र नहीं किया है। प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। आरोपी घटना स्थल से भाग गए।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×