बिहार के CM नीतीश कुमार ने की राज्यपाल से की मुलाकात, राजभवन ने जारी किया बड़ा बयान
09:51 AM Aug 24, 2023 IST
Advertisement
बिहार में इस वक्त सियासी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर सियासी हलचल देखी जा सकती है। जी हां बुधवार 23 अगस्त के दिन बिहार के कई विश्वविद्यालयों में वीसी की नियुक्ति की वजह से बिहार सरकार और राजभवन के बीच चल रही खींचतान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 अगस्त को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। जहां उन्होंने बैठक के तुरंत ही बाद राजभवन ने एक बड़ा बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बुधवार के दिन राजभवन आकर राज्यपाल से मुलाकात की, जहां उन्होंने उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालयों से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया। बिहार के मुख्यमंत्री का राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करना शिक्षा विभाग के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित करने के सिर्फ एक दिन बाद ही हुआ।
बिहार में जारी हुआ विश्वविद्यालयों के कुलपति पद के लिए आवेदन पत्र
बिहार सरकार नीतीश कुमार आजकल काफी चर्चा में आ गए एक तरफ वह इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं तो दूसरी ओर बिहार में ही उन पर आरोप प्रत्यारोप के नारे लग रहे हैं। बता दे की शिक्षा विभाग द्वारा मांगे जाने वाले आवेदन पत्रों की अंतिम तिथि 13 सितंबर की है। लेकिन राज्यपाल द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार इस आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त की है। बता दें की बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा), कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय जो मुजफ्फरपुर में है, छपरा में मौजूद जय प्रकाश विश्वविद्यालय समेत अन्य बिहार के विश्वविद्यालयों कुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित जारी किया। जहां शिक्षा विभाग ने सिर्फ 2 को छोड़ कर 5 आवेदन पत्र ही जारी किए थे।
Advertisement