महिला आरक्षण के पास होने पर RJD नेता ने दिया विवादित बयान हर तरफ हो रही चर्चा
महिला आरक्षण बिल की मांग लंबे समय से हो रही थी फिर बीजेपी की सरकार में इसे कानूना बनाने का रास्ता साफ हुआ तो बीजेपी ने बिल को दोनों सदनों में पास कर दिया। इसके बाद नारी शक्ति वंदन बिल पर प्रैसिडेंट की मुहर लगेगी और फिर ये कानून बन जाएगा।
RJD के नेता ने दिया विवादित बयान
एक तरफ बीजेपी इस कानून को लेकर महिलाओं को होने वाले फायदे बता रही तो दूसरी तरफ इस कानून का विरोध भी हो रहा है इस कानून को लेकर RJD के जाने माने नेता ने विवादिता बयान दिया है जिसके बाद उनके बयान को लेकर बवाल हो रहा है।
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्या कहा
दरअसल आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक सम्मेलन में कहा है कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं आ जाएंगी और आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी उनका ये बयान काफी वायरल हुआ तो बीजेपी ने उनका विरोध भी किया जिसके बाद सिद्दीकी ने अपने बयान को लेकर अब माफी मांगी है।
सम्मेलन में बोले लिपस्टिक वाली हक मार लेगी
मुजफ्फरपुर के बीबीगंज में स्थित एक सामाजिक जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे सिद्दीकी ने आगे कहा कि यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़े का भी कोटा तय कर दिया जाना चाहिए, वरना लिपस्टिक वाली आ जाएगी। उन्होंने मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत भी दी।
नेता ने कहा टीवी का बहिष्कार करेंगे
उन्होंने आगे कहा जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे। सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि टीवी न देखने से आपका खाना नहीं बंद हो जाएगा। इस सम्मेलन में आपको यह संकल्प लेना होगा वरना इस संकल्प का कोई मतलब नहीं है। हमें लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा।
आरजेडी सांसद मनोज झा के बयान पर भी हुआ था बवाल
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी सांसद मनोज झा के भी एक बयान पर बवाल मचा हुआ है। उन्होंने संसद के विशेष सत्र के दौरान ठाकुरों पर विशेष टिप्पणी की थी। उनके इस भाषण पर, उनकी ही पार्टी के नेता ने आपत्ति जताई थी। हालांकि पार्टी ने मनोज झा का समर्थन किया है। इस कविता को लेकर सांसद मनोज का कहना था कि कविता किसी जाति विशेष के लिए नहीं थी।
विवादित बयान पर मांगी माफी
वहीं सिद्दीकी के विवादित बयान पर विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि उनका यह बयान महिलाओं का अपमान है और यह उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। सिद्दीकी का बयान वायरल होने के बाद लोगों की इस पर कड़ी प्रतिक्रिया आई हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इस बयान को लेकर माफी भी मांगी है। सिद्दिकी ने कहा कि मेरे बयान के सिर्फ एक हिस्से को ही लिया गया है। उन्होंने स्पष्टिकरण देते हुए आगे कहा कि सभा में आई माताओं और बहनों को समझाने के लिए मैने आसान भाषा का इस्तेमाल किया है। उसे हंसी-मजाक में मैने कहा था मेरी भाषा से किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगती हूं।