लालू यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें या फिर रास्ता होगा आसान? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
09:31 AM Aug 25, 2023 IST
Advertisement
साल 2024 का लोकसभा चुनाव चरम पर है। अब इन चुनाव के ज्यादा दिन नहीं रहे जिस कारण सत्ता पक्ष सरकार से लेकर विपक्षी दल लगातार अपनी कोशिश जारी रख रही है। चुनावी रणनीति बनाने से लेकर चुनावी सलाह देने तक राजद के सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा नाम शामिल है ।उन्होंने इंडिया गठबंधन की रचना में अपनी एक बड़ी भूमिका निभाई है। जी हां यह वही इंडिया गठबंधन है जिसमें देश के 26 विपक्षी दल एक जुटता दिखा रहे हैं जिसमें कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी, राजद, सपा और कई अन्य पार्टियों का नाम शामिल हैं। इंडिया गठबंधन के निर्माण में लालू यादव प्रसाद ने मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ कई राजनीतिक रणनीतियां को बनाने में भी साथ दिया है। लेकिन अब लालू यादव प्रसाद की मुश्किलें अब बढ़ सकती है। जहां सीबीआई ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है न्यायालय के अंदर सुनवाई होने वाली है।
लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
लालू यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिली थी फिलहाल उनके खराब स्वास्थ्य के कारण वो जेल से बाहर है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव को बड़ी राहत दी। 27 मार्च 2023 के दिन लालू यादव के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर की गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था अदालत का कहना था कि इस तरह का मामला पहले से लंबित है। वही 22 अप्रैल 2022 के दिन लाल यादव को झारखंड के उच्च न्यायालय से चारा घोटाला मामले में जमानत दी गई थी। लालू यादव की फिलहाल तबीयत खराब होने के कारण बेल पर उन्हें जेल से बाहर रखा गया है वहीं सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
लालू यादव की तबियत बिगड़ी तो हुए जेल से बाहर
2024 के चुनाव के लिए लालू यादव काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं । वह विपक्षी गठबंधन के बैठक में भी नजर आते हैं। दरअसल डोरंडा कोषागार से 139 करोड रुपए से अधिक के गबन से जुड़े पांचवें घोटाले के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को 5 साल की सजा सुनाई गई थी उनके ऊपर 60 लख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें बल पर जेल से बाहर किया गया।
Advertisement