For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हम सबको एकजुट करना चाहते हैं। हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए_ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

07:31 PM Aug 28, 2023 IST
हम सबको एकजुट करना चाहते हैं। हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए_ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना,( पंजाब केसरी )दिल्ली पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर राज्यपाल  राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री  तेजस्वी प्रसाद यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री  आलोक कुमार मेहता, स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की पुत्रवधु एवं विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, विधान पार्षद  अशोक पाण्डेय, विधान पार्षद श्रीमती रेखा कुमारी, विधान पार्षद श्रीमती रीना देवी, पूर्व विधान पार्षद श्रीमती रोजीना नाजिश, पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश  दामोदर प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, आयुक्त पटना प्रमंडल  कुमार रवि, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा जी के परिजन सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व० उपेन्द्र नाथ वर्मा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
Advertisement
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया।
Advertisement
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन का कन्वेनर बनाये जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बराबर कह रहे हैं कि हमको कुछ नहीं बनना है। दूसरे लोगों को बनाया जाएगा। हमारी कोई इच्छा नहीं है। हम सबको एकजुट करना चाहते हैं। हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए। हम सबका हित चाहते हैं इसलिए कभी ये सब मत सोचिए कि हम व्यक्तिगत कुछ चाहते हैं। हमलोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  सम्राट चौधरी द्वारा भारत को असली आजादी 1977 में जे0पी0 आंदोलन के बाद मिलने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनलोगों की किसी बात पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं। देश को आजादी कब मिली है। ये सबको मालूम है। जिनको आजादी के बारे में नहीं मालूम है, इसका मतलब वो कितना ईलीगल है। उन सब का कोई वैल्यू नहीं है ।

Alok Kumar Mishra

View all posts

Advertisement
×