बिहार में डूबने से 10 बच्चों की मौत, सीएम नीतीश ने 4 लाख रुपये का दिया आश्वासन
Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास में 6 और कटिहार में 4 बच्चों के नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।
डूबने से 10 बच्चों की मौत
बिहार में रविवार को नहाने के दौरान डूबने से 10 बच्चों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि रोहतास जिले के तुम्बा गांव में सोन नदी में डूबने से छह बच्चों की मौत हो गई, जबकि कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में सरैया ढाला के पास नदी में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई, ऐसा बिहार के सीएमओ ने बताया।
सीएम ने 4 लाख रुपये देने का किया ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है और सभी मृतकों के आश्रितों को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएमओ ने कहा, "यह दुर्घटना बहुत दुखद है और सीएम इस घटना से बहुत दुखी हैं। उन्होंने बिहार में सभी मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।" घटना पर बात करते हुए सदर अस्पताल सासाराम के डॉ. रमेश ने कहा, "आज रोहतास जिले के तुम्बा गांव से 5 बच्चों के शव सासाराम सदर अस्पताल लाए गए...प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पानी में डूबने से मौत हुई है...फिलहाल हम सभी औपचारिकताएं पूरी कर शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।"
सितंबर में कुल 46 लोगों की मौत
इससे पहले सितंबर में जितिया के त्यौहार पर बिहार भर में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 37 बच्चों समेत कुल 46 लोगों की मौत हो गई थी। डूबने की घटनाएं पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, सीवान, रोहतास, सारण, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज और अरवल जिलों से सामने आई थीं। आपदा प्रबंधन विभाग की एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं। आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार के अनुसार, टीम ने 43 शव बरामद किए हैं और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
(Input From ANI)
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।