For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: पुल गिरने की घटनाओं पर तेजस्वी ने सरकार पर कसा तंज, जीतन मांझी ने जताई साजिश की आशंका

05:27 PM Jun 29, 2024 IST
bihar  पुल गिरने की घटनाओं पर तेजस्वी ने सरकार पर कसा तंज  जीतन मांझी ने जताई साजिश की आशंका

Bihar: बिहार में लगातार पुल गिरने की घटनाओं को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राजद के नेता तेजस्वी यादव ने पुल गिरने की घटनाओं पर सरकार पर तंज कसा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को लगता है कि इसमें कोई राजनीतिक साजिश है।

Highlights

  • Bihar में पुल गिरने पर तेजस्वी ने सरकार पर कसा तंज
  • जीतन मांझी ने जताई साजिश की आशंका
  • Bihar में 9 दिन में गिरे 5 पुल

जीतन राम मांझी ने Bihar में लगातार पुल गिरने पर जताई चिंता

केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी(Jitan Ram Manjhi) ने शनिवार को गया में कहा कि बिहार(Bihar) में पुल गिर रहे हैं, यह चिंता की बात है। एक-दो महीने पहले पुल क्यों नहीं गिर रहे थे, अभी क्यों गिरने लगे? उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि इसमें मुझे साजिश भी लग रही है। सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पहले पुल गिरने की इतनी घटनाएं होती थी? एकाध पुल कभी गिरता था, उस पर कार्रवाई हो रही थी। लेकिन, लगातार पुल गिर रहा है, इसलिए मुझे लगता है कि जानबूझकर सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने पोस्ट करते हुए सरकार पर कसा तंज

बिहार(Bihar) के राजद  नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने पुल गिरने की तस्वीरों को अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजन धारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, 1700 करोड़ की लागत से हो  रहा था तैयार, VIDEO - Under construction bridge collapses Bihar Bhagalpur  horrifying video surfaced ntc - AajTak

तेजस्वी यादव ने इस्तीफा की मांग की

तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग “भ्रष्टाचार” ना कह कर “शिष्टाचार” कह रहे हैं। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा, विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-𝟏 विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते? पुलों द्वारा जल समाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफा दें।



(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×