Bihar में रेलिंग से टकराई कार, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
बिहार (Bihar) के मोतिहारी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।मोतिहारी में सोमवार सुबह सड़क हादसे के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में एक नेशनल टीवी के पत्रकार शंकर गणेश और कार का ड्राइवर है।
- बिहार में एक भीषण सड़क हादसा
- मोतिहारी में रेलिंग से टकराई कार
- एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी
आपको बता दें यह पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई स्थान की है। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घायल शख्स की पहचान गणेश शंकर के रूप में गई है। वह पेशे से पत्रकार है। मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
अनियंत्रित होकर कार पुलिया की रेलिंग से टकराई
सूत्रों के मुताबिक, यह परिवार रक्सौल का रहने वाला था। रक्सौल थाना क्षेत्र के 11 नंबर वार्ड मारवाड़ी गली से ये लोग मुजफ्फरपुर होते हुए पटना के लिए जा रहे थे। गणेश के साथ उसके माता-पिता और पत्नी भी थी। गणेश को माता-पिता के इलाज के लिए पटना से फ्लाइट पकड़ना था। इसी दौरान रास्ते में यह घटना हो गई। अनियंत्रित होकर कार पुलिया की रेलिंग से टकराई और हादसे में गणेश के पिता श्रवण मस्कारा, माता प्रेमा मस्कारा, पत्नी अंजू मस्करा की जान चली गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही जांच
बता दें गणेश के माता-पिता और पत्नी पिछली सीट पर बैठे थे। सिर्फ कार के चालक के सामने वाला एयर बैग ही खुला है। इससे यह लग रहा है कि वह सुरक्षित था और मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि गाड़ी में चालक नहीं था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।