Bihar में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 4 साल के बच्चे की मौत से मचा हड़कंप
एक बार फिर बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। इस वायरस से बिहार के रोहतास में एक चार साल के बच्चे की बीते मंगलवार को मौत भी हो गई। इस मौत से हड़कंप मच गया। कोरोना वायरस से मौत की बात सामने आई है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। गांव में रहने वाले और उसके परिजनों की जांच की गई।
- बिहार में कोरोना ने फिर दी दस्तक
- रोहतास में 4 साल के बच्चे की मौत, मचा हड़कंप
- स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
रोहतास में कोराना से मौत
दरअसल, परिवार में शादी होने के कारण सभी लोग एसी कोच से दिल्ली से सासाराम आए थे। अपने पैतृक गांव आने के बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिवार के लोगों के द्वारा बच्चे को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी स्थिति काफी गंभीर होती गई। बच्चे को लेकर जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज ले गये। जहांं जांच के दौरान बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया।
डॉक्टर ने बच्चे की मौत कोरोना से होने की पुष्टि की
इस संबंध में रोहतास के सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि कोविड जांच कराने के बाद बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि बच्चे की मौत कैसे हुई है? इसकी जांच की जा रही है। गांव में मेडिकल टीम भेजी गई है। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि बच्चा कोविड पॉजिटिव था, लेकिन उसकी मौत क्या कोविड से हुई है? इसकी जांच की जाएगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।