IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Bihar: महिला के साथ दरिंदगी के खिलाफ एक्शन में DCW की अध्यक्ष,​ मालीवाल बोलीं - 'बिहार सरकार आरोपियों........'

11:31 AM Sep 25, 2023 IST
Advertisement

देश में महिलाओं के साथ लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है।बता दें मणिपुर, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बाद अब बिहार में एक महिला के साथ दरिंदगी और निर्वस्त्र कर उसे पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है।अब इस घटना को दिल्ली महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है। स्वाति मालीवाल ने अपने पोस्ट एक्स में इस घटना की निंदा की है।साथ ही बिहार में महिला सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई है।
पुलिस को तुरंत पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की- मालीवाल
आपको बता दें स्वाति मालीवाल ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि पटना में एक महिला से 1400 रुपये के लोन की वापसी के बाद भी उससे और पैसे मांगे गए।पैसा न देने पर उसे नग्न कर पीटा गया. इतना ही नहीं, उसको मूत्र पिलाया गया। महिला ने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। अब डीसीडब्लू ने इस मामले में गंभीरता से लेते हुए बिहार सरकार और वहां की पुलिस को तुरंत पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
महिला को निर्वस्त्र कर पीटने और पेशाब पिलाने का आरोप
दरअसल, पटना के खुसरूपुर प्रखंड मौसिमपुर गांव में दबंग पर बीती रात एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटने और उसे पेशाब पिलाने का आरोप लगा है। हालांकि, थाना पुलिस ने निर्वस्त्र करने, पीटने और पेशाब पिलाने की घटना से इनकार किया है।पीड़ित महिला आशा देवी का आरोप है कि बीती रात 10 बजे जब मैं अपने घर के बाहर लगे नल से पानी ले रही थी, तभी दबंग व्यक्ति प्रमोद सिंह ने अपने घर पर ले जाकर बहुत बेरहमी से मारा।मुझे निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे से पीटा। दबंग की पिटाई से मेरा माथा भी फट गया।
पेशाब पिलाने और महिला को नग्न करने के आरोप खारिज-पुलिस
तो वहीं, थाना पुलिस ने पेशाब पिलाने और महिला को नग्न करने के आरोपों को खारिज कर दिया है।खुसरूपुर थानाध्यक्ष सियाराम यादव ने बताया कि, "हमें सूचना मिली है कि दलित महिला के साथ मारपीट की घटना हुई है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. अभी आवेदन में लिखे तथ्यों की पुष्टि नहीं हो पाई है।" पुलिस की मुताबिक पहली नजर में यह मामला 1500 रूपए लेन-देन से संबंधित है। महिला से दबंग से लिए पैसे वापस कर दिए, लेकिन एक अन्य मामले में पीड़ित महिला ने किसी को 6000 रूपए दिलवाए थे। यह मामला 5 साल पुराना है। प्रारंभिक जांच में पेशाब पिलाने और नग्न करने के आरोप पर गलत लगता है। मामला पैसा वाला है।

Advertisement
Next Article