For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar Politics: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत तेज, जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

04:06 PM Jun 25, 2024 IST
bihar politics  बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत तेज  जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

Bihar Politics: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर जमकर सियासत जारी है। जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर दिए गए आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के आंकड़ों पर जेडीयू नेता नीरज कुमार(Neeraj Kumar) ने पलटवार किया है।

Highlights
. Bihar Politics:जेडीयू ने Tejashwi Yadav पर किया पलटवार
. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत तेज
. जेडीयू नेता Neeraj Kuma ने पलटवार किया है

Bihar Politics: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत तेज

बिहार में कानून व्यवस्था(Bihar Politics) को लेकर जमकर सियासत जारी है। जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर दिए गए आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के आंकड़ों पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया है। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, आप अपराध पर राजनीतिक प्रवचन दे रहे हैं। हमारी सरकार बिहार में अपराधियों को नहीं छोड़ती है।

हम आंकड़े पेश करने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी यादव से पूछकर बताइए कि जब 5 हजार 243 रुपये की फिरौती के लिये अपहरण हुआ था, उस समय आप लोगों ने क्या किया था। उस मामले पर की गई कार्रवाई का ब्योरा पेश कीजिए उसके बाद अपराध पर प्रवचन दीजिएगा।

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत तेज, जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर किया  पलटवार

जेडीयू नेता Neeraj Kumar ने पलटवार किया है

दरअसल तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों पर लगातार एनडीए की डबल इंजन सरकार को घेर रहे हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए प्रदेश में हाल ही में हुई 33 घटनाओं का ब्योरा दिया।तेजस्वी यादव ने लिखा, शेखपुरा में डबल इंजन सरकार में डबल पावर से लैस अपराधियों ने आठ साल की बच्ची की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की। कैमूर में अपराधियों ने युवक की हत्या की। अपराधियों ने तांडव मचा कर सिविल कोर्ट के स्टाफ की गोली मारकर हत्या की।

Tejashwi Yadav Latest News, Updates in Hindi | तेजस्वी यादव के समाचार और  अपडेट - AajTak

Tejashwi Yadav पर किया पलटवार

नीट पेपर लीक मामले में भी तेजस्वी यादव एनडीए सरकार को जमकर घेर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली से नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर हमले को लेकर उन्होंने कहा, बिहार में जंगलराज चल रहा है। सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही है।वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चाहे एनडीए की सरकार हो या फिर आरजेडी की, सभी के शासन में बिहार में अपराध बढ़ा है। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आए थे उस वक्त उन्होंने कहा था कि अपराध पर लगाम लगेगी, लेकिन एनडीए की सरकार विफल साबित हुई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×