Bihar Politics: जेपी नड्डा बोले- नीतीश का वापस आना सुखद, INDIA गठबंधन फेल
Bihar Politics: बिहार में अब एनडीए की सरकार बन गई है। नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वहीं, बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सियासी घटनाक्रम के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे हुए हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए में वापसी से बहुत खुश है। अब बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास करेगी।
Highlights:
- नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली
- बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया
- बिहार में एनडीए सरकार रही है तब-तब हुआ विकास- जेपी नड्डा
- नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए में वापसी से बहुत खुश
- INDIA गठबंधन पूरी तरह फेल: जेपी नड्डा
‘बिहार में एनडीए सरकार रही है तब-तब हुआ विकास’
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जब-जब बिहार में एनडीए सरकार रही है तब-तब तेजी से विकास हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिकार को अगर लाना है तो हमारा गठबंधन जरूरी है। ऐसे में नीतीश कुमार का एनडीए में वापस आना बिहार के लिए सुखद है। इस डबल इंजन की सरकार का बेहतर प्रभाव होगा। जब भी हमारा गठबंधन होता है तो राज्य में स्थिरता होती है। राज्य में विकास होता है।
INDIA गठबंधन पूरी तरह फेल: जेपी नड्डा
अपने बयान में आगे नड्डा ने कहा कि INDIA गठबंधन पूरी तरह फेल हो चुका है। ये गठबंधन परिवार बचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा इनसी भारत जोड़ो न्याया यात्रा नहीं अन्याय यात्री चल रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।