Bihar Politics Update: नीतीश कुमार के आवास पर नेताओं की बैठक जारी, 24 घंटे में बदल सकती है बिहार की तस्वीर
Bihar Politics Update: बिहार में सियासी उलटफेर लगातार जारी है। कई अटकलों के बीच आज तस्वीर साफ हो सकती है। आज दोपहर से ही आरजेडी विधायक दल की बैठक हो रही है और 4 बजे बीजेपी ने बैठक बुलाई है। इसके साथ ही रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू की बैठक होगी। ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग-अलग हो गए है। दरअसल, जेडीयू के सांसदों ने मोदी और नीतीश को जरूरी बताना शुरू कर दिया है।
Highlights:
- नीतीश कुमार के आवास पर नेताओं की बैठक जारी
- 24 घंटे में बदल सकती है बिहार की तस्वीर
- CM आवास पहुंचे ललन सिंह और देवेश ठाकुर
- इतनी आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट- तेजस्वी यादव
CM आवास पहुंचे ललन सिंह और देवेश ठाकुर
इन सभी अटकलों के बीच राज्य विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीएम आवास पहुंचे हैं। इसके साथ ही जेडीयू के बड़े नेता सीएम आवास पहुंचने लगे हैं, जिनमें ललन सिंह भी शामिल हैं। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर लगातार बड़े-बड़े नेताओं की बैठक जारी है।
Bihar Politics Update: इतनी आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट:- तेजस्वी यादव
वहीं, जेडीयू नेताओं के तेवर आरजेडी को लेकर तल्ख नजर आ रहे है। इस बीच बिहार की सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव ने कहा है कि इतनी आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे। अब सबकी नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हुई हैं। अब देखना होगा कि कब तक नीतीश कुमार ये साफ कर पाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।