For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM Nitish Kumar ने जहानाबाद को दी 122 करोड़ की सौगात, योजनाओं का किया उद्घाटन

06:28 PM Sep 23, 2024 IST
cm nitish kumar ने जहानाबाद को दी 122 करोड़ की सौगात  योजनाओं का किया उद्घाटन

Bihar CM Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एनएच-30 और एनएच-83 को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी लिंक पथ का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जहानाबाद जिले को 122 करोड़ की सौगात दी।

Highlights

  • जहानाबाद जिले को 122 करोड़ की सौगात
  • कई योजनाओं का किया उद्घाटन
  • 50 किसानों को 25 लाख का सांकेतिक चेक

CM Nitish Kumar का जहानाबाद को 122 करोड़ की सौगात दी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जहानाबाद जिले में विभिन्न विभागों की 57.14 करोड़ रुपए लागत की योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा 65.62 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। नीतीश कुमार ने जहानाबाद के कल्पा ग्राम में नवनिर्मित कल्पा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

सीएम नीतीश ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन

पंचायत सरकार भवन परिसर में ही आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की कई योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अंतर्गत 4.70 करोड़ रुपए की लागत से जहानाबाद जिला में नवनिर्मित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सह महिला थाना भवन का उद्घाटन किया तथा 15.56 करोड़ रुपए की लागत से जहानाबाद जिला में 150 महिला सिपाही बैरक सहित कुल 11 पुलिस भवनों का भी शिलान्यास किया।

Bihar News: 6680 करोड़ से अधिक की योजना का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन और  शिलान्यास, ग्रामीण इलाकों में बनेंगी नई सड़कें

निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी लिंक पथ का निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कल्पा ग्राम स्थित तालाब के जीर्णोद्धार कार्य तथा पेवर ब्लॉक पथ का भी निरीक्षण किया और तालाब किनारे बेहतर ढंग से पौधरोपण करने तथा सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने पटना से जहानाबाद जाने के क्रम में सरिस्ताबाद गांव के पास एनएच 30 और नाथूपुर गांव के पास एनएच 83 को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी लिंक पथ का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने पटना-गया डोभी मार्ग पर जहानाबाद में निर्माणाधीन आरओबी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री सह जहानाबाद जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, विधायक सुदय यादव भी उपस्थित रहे।

1 पुलिस भवनों का शिलान्यास

इसके साथ ही सीएम ने गृह विभाग के अंतर्गत 4.70 करोड़ रुपये की लागत से बना नई अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सह महिला थाना भवन का उद्घाटन किया। सीएम ने 15.55 करोड़ रुपये की लागत से जहानाबाद जिला में 150 महिला सिपाही बैरक, अभियोजन भवन, प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय भवन सहित 11 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया।

Nitish Kumar inaugurated projects worth 211 crores in wildlife eco park in  Kaimur ann | Kaimur News: कैमूर में CM नीतीश ने 211 करोड़ की योजनाओं का किया  उद्घाटन, ग्रामीण क्यों हो गए नाराज?

50 किसानों को 25 लाख का सांकेतिक चेक

सीएम ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को चेक दिया। उज्ज्वल दृष्टि योजना में आने वाले वृद्ध जनों को चश्मा भी वितरित किए। सीएम ने आयुष्मान भारत कार्ड, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कई विद्यार्थियों को कुल पांच लाख 21 हजार रुपये का सांकेतिक चेक दिया। भूमि संरक्षण में आने वाले जल छाजन विकास योजना के तहत 50 किसानों को 25 लाख का सांकेतिक चेक और 5,573 जीविका स्वयं सहायता समूहों को 45 करोड़ 26 लाख रुपये का सांकेतिक चेक दिया। इसके बाद सीएम ने कल्पा गांव के एक तालाब का भी निरीक्षण किया और तालाब किनारे बेहतर ढंग से वृक्षारोपण कराने के लिए निर्देश दिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×