'मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो' कहकर लालू को डराते हैं CM नीतीश- गिरिराज सिंह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा नेताओं से दोस्ती वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तंज कसा है। शुक्रवार (20 अक्टूबर) को पटना में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा सांसद गिरिराज ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि नीतीश 'मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो' कहकर लालू को डराते हैं
सीएम नीतीश कुमार के गुरुवार को मोतिहारी जिले में भाजपा नेताओं से दोस्ती को लेकर दिए गए बयान पर शुक्रवार को भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि यह बड़े और छोटे भाई के बीच छक्का-पंजा की लड़ाई हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ऐसा कहकर अपने बड़े भाई लालू प्रसाद को डराते हैं। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे तो बंद हैं ही, भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता का दरवाजा उनके लिए बंद है।
उन्होंने कहा कि आखिर नीतीश कुमार के पास अब बचा क्या है। जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा प्रेम जगने पर सवाल किया तो भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि यह भाजपा से प्रेम नहीं है। वे केवल लालू प्रसाद को ऐसा कहकर डराते हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि नीतीश 'मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो' कहकर लालू को डराते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत के कई साल हो गए, लेकिन कभी पहले अटल समाधि स्थल पर नहीं गए, इस बार गए थे। दीनदयाल उपाध्याय के कार्यक्रम में इस बार गए। नीतीश कुमार राजद के लालू यादव को डराते हैं। उन्होंने तो लालू प्रसाद को नसीहत देते हुए कहा कि नीतीश को हटाइए और अपने बेटा को मुख्यमंत्री बनाइए।