IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

बिहार में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, हथियार-नेपाली करेंसी बरामद

09:22 PM Oct 23, 2023 IST
Advertisement

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र से पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार सरगना की पहचान शशांक पांडेय और त्रिभुवन साह के रूप में हुई है।

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि 22 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और विक्रम बरार ग्रुप के सक्रिय अपराधी को हथियार के साथ रक्सौल थाना क्षेत्र में देखा गया है, जो अपराध की किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। उन्होंने बताया कि इसी सूचना के आधार पर तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने रक्सौल क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए दो अपराधी को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। दोनों के पास से एक पिस्तौल, गोली और 2,100 रुपये नेपाली करेंसी, इंडियन करेंसी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार लोग हरियाणा और राजस्थान में कई मामलों में वांछित हैं।

 

 

Advertisement
Next Article