राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा का बयान, बिहार विधानसभा चुनावों में हासिल करेंगे बहुमत
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिलेगी बड़ी जीत: मनोज झा
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बिहार चुनाव पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में बहुमत से अधिक सीटें हासिल करेगा। हमें विश्वास है कि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन बहुमत से अधिक सीटें हासिल करेगा।
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने क्या कहा था ?
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने 9 जनवरी को बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में एनडीए की सरकार बनाने का विश्वास जताया और कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन 225 से अधिक सीटें जीतेगा। एनडीए टूटेगा नहीं। बिहार के पांच घटक दल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की मजबूत सरकार बनने जा रही है। हम 225 से अधिक सीटें जीतकर बिहार में सरकार बनाएंगे। इस बयान का राजद के सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राजद सांसद मनोज झा ने क्या कहा ?
सांसद मनोज झा ने कहा कि आरजेडी, तेजस्वी और लालू जी के साथ ‘इधर-उधर’ जाने में उनकी संलिप्तता से हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे सामने बदलाव का खाका है, जिसमें उद्योग, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हम उस खाके पर काम कर रहे हैं और हमें किसी के इधर-उधर जाने से कोई मतलब नहीं है।