बिहार में अपराधी हुए बेखौफ, सिपाही की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने रोका तो की फायरिंग
लगातार बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे है।हालात इतने ज्यादा खराब हो गए है कि खुलेआम पुलिस तक को गोली मार दे रहे हैं। अब नया मामला हाजीपुर का है। बता दें सोमवार की दोपहर बदमाशों ने गोली मारकर एक सिपाही की हत्या कर दी। सिपाही की पहचान अमिताभ बच्चन के रूप में हुई है। वह हाजीपुर के सराय थाने में तैनात था। पुलिस वाहन के चालक के अनुसार सिपाही अमिताभ बच्चन को चार गोली लगी है।
आधिकारिक पुष्टि के बाद काफी चीजें सामने आएंगी
आपको बता दें इस घटना को लेकर यह बात साफ नहीं हो पाई है कि बाइक सवार तीन बदमाश बैंक के बाहर क्यों खड़े थे।सूत्रों के मुताबिक, वह लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे होंगे। हालांकि जांच के बाद इस मामले में बहुत कुछ साफ हो सकेगा। मामले को लेकर अभी किसी वरीय अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है। आधिकारिक पुष्टि के बाद काफी चीजें सामने आएंगी।
पुलिस वाहन के चालक रमेश कुमार ने कहा.....
दरअसल, इस पूरे मामले में पुलिस वाहन के चालक रमेश कुमार ने कहा, "ईको बैंक के सामने तीन लड़के थे। तीनों को रोका गया तो वे लोग बाइक पटक कर भागना चाहे। एक बदमाश को पकड़ा गया। उसको हमलोगों ने गाड़ी ने बैठा लिया। दूसरे को पकड़ने गए तो बदमाश फायरिंग करने लगे। उसने चार गोली सिपाही अमिताभ बच्चन को मारी। हमलोग सुबह दस बजे गश्ती में निकले थे। एक बार पर तीन बदमाश थे."