Loksabha Election 2024: बिहार के 4 लोकसभा सीटों पर प्रचार का अंतिम दिन आज
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के 4 सीटों पर वोटिंग होनी है। जमुई,नवादा,औरंगाबाद और गया लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल हो वोटिंग होनी है ऐसे में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। सभी प्रत्याशी अपने अपने इलाके में जोर शोर से लगे हुए है, अब बस थोड़ी देर में ही प्रचार प्रसार थम जायेगा।
Highlights:
- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के 4 सीटों पर वोटिंग होनी है
- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के 4 सीटों पर वोटिंग होनी है
पिछली बार एनडीए के पास थी चारों सीट..
अगर पिछले बार के नतीजे देखें तो यहां की सारी सीटें एनडीए के पास है और इस बार इन सीटों पर लड़ाई दिलचस्प नजर आ रही है। औरंगाबाद से बीजेपी ने अपने सांसद सुशील सिंह पर ही भरोसा जताया है वहीं गया सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, नवादा से विवेक ठाकुर और जमुई सीट से अरुण भारती मैदान में हैं। बीजेपी सभी सीटें पहली चरण की जीतने का दावा कर रही है वहीं आरजेडी भी अपने जीत का दवा कर रही है।
यह भी पढ़ें.. पीडीए इस बार एनडीए को हराएगी – अखिलेश यादव
दिलचस्प हो सकता है मुकाबला..
पहले चरण में बिहार के चारों सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि गया सीट पर जीतन राम मांझी के खिलाफ इस बार आरजेडी से कुमार सर्वजीत को मैदान में उतारा है वहीं औरंगाबाद से सुशील सिंह के खिलाफ अभय कुशवाहा मैदान में है। इस बार आरजेडी ने पूरी ताकत झोंक दी है अब देखना होगा कि पहले चरण के चुनाव में कौन किस पर भारी पड़ता है
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं