For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NEET-UG Paper Leak : CBI की दबिश, रांची रिम्स की मेडिकल छात्रा को लिया गया हिरासत में : CBI की दबिश, रांची रिम्स की मेडिकल छात्रा को लिया गया हिरासत में

10:19 PM Jul 19, 2024 IST
neet ug paper leak   cbi की दबिश  रांची रिम्स की मेडिकल छात्रा को लिया गया हिरासत में    cbi की दबिश  रांची रिम्स की मेडिकल छात्रा को लिया गया हिरासत में

NEET-UG Paper Leak : सीबीआई नीट-यूजी पेपर लीक मामले में राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के 2023 बैच की प्रथम वर्ष की एमबीबीएस छात्रा से पूछताछ कर रहा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

- सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में बड़ी कार्यवाई
- रांची रिम्स की मेडिकल छात्रा को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
- छात्रा के सॉल्वर गैंग में शामिल होने के मिले पुख्ता सबूत

सॉल्वर गैंग में शामिल थी छात्रा

सीबीआई के अनुसार रिम्स रांची की छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही। रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के प्रथम वर्ष की एमबीबीएस छात्रा को कथित तौर पर ‘‘सॉल्वर मॉड्यूल’’ का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया। यह गिरोह प्रश्नपत्र हल करने वाला एक इंजीनियर के साथ मिलकर काम कर रहा था, जिसने नीट-यूजी प्रश्नपत्र चुराए थे। (सीबीआई) ने दो दिनों की विस्तृत पूछताछ के बाद सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि रिम्स संस्थान के छात्रावास में रहने वाली छात्रा से इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीआई ने पूछताछ के लिए संपर्क किया था।

सॉल्वर मॉड्यूल की पांचवी सदस्य थी छात्रा  

इस छात्रा पर आरोप है कि ‘सॉल्वर मॉड्यूल’ की पांचवीं सदस्य थी, जो पंकज कुमार द्वारा चुराए गए प्रश्नपत्र को हल करने के लिए पांच मई की सुबह नीट-यूजी परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थी। सीबीआई ने अब तक नीट-यूजी मामलों के सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। झारखंड सरकार के अधीन स्वायत्त संस्थान रिम्स को पहले राजेंद्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आरएमसीएच) के नाम से जाना जाता था। संस्थान के छात्रावास में रहने वाली छात्रा से इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीआई ने पूछताछ के लिए संपर्क किया था।

रिम्स मैनेजमेंट कर रही पूरा सहयोग

रिम्स के पीआरओ राजीव रंजन ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुए बताया कि ,सीबीआई की टीम फर्स्ट ईयर की छात्रा से पूछताछ कर रही है। सीबीआई टीम ने बुधवार को अस्पताल प्रबंधन से संपर्क कर कहा कि वे उससे नीट पेपर लीक के सिलसिले में पूछताछ करना चाहते हैं। प्रबंधन ने टीम को पूरा सहयोग दिया। बृहस्पतिवार को भी उन्होंने उससे पूछताछ की और कहा कि आगे भी पूछताछ की जाएगी।

NEET UG 2024 Paper Leak Case CBI Takes RIMS Ranchi Student Into Custody  After AIIMS Students- NEET UG 2024 Leak Case: अब रिम्स का MBBS स्टूडेंट  सीबीआई की हिरासत में पहले एम्स

पटना एम्स से कल चार छात्र हो चुके हैं गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि छात्रा के माता-पिता ने प्रबंधन से संपर्क किया है और उन्हें स्थिति से अवगत करा दिया गया है। बुधवार को ही पड़ोसी राज्य बिहार में सीबीआई ने पेपर लीक मामले की जांच के तहत एम्स पटना के चार एमबीबीएस छात्रों को गिरफ्तार किया था। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने अब तक छह प्राथमिकी दर्ज की हैं। इस साल पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 23 लाख से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×