Nitish Kumar Update: बिहार में मौसम बदलने से पहले ऐसे बदलती है सरकार
Nitish Kumar Update: बिहार में चल रहे सियासी हलचल को विराम मिल गया है। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Update) ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने वरिष्ठ मंत्रिमंडल सहयोगी विजेंद प्रसाद यादव के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल राजेन्द विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया है।
डिप्टी सीएम का हो गया ऐलान
नीतीश कुमार (Nitish Kumar Update) के इस्तीफे के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर चुकी है। अब एक बार फिर नितीश कुमार ने अपना पुराना मापदंड अपनाते हुए भाजपा के समर्थन से नई सरकार का गठन करने जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक़ नई सरकार में बीजेपी से सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे।
इस पार्टी ने भी नितीश को दिया भरपूर समर्थन
सूत्रों के मुताबिक़ इस नई सरकार को जीतनराम मांझी ने भी अपना समर्थन दिया है। वही खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह (Nitish Kumar Update) में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं। विधायकों की मीटिंग के बाद आज ये फैसला लिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।