Rajnath Singh का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव में NDA को मिलेगी शानदार जीत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती विश्वसनीयता के आधार पर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा। बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आए पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने सीतामढ़ी जिले में पुनौरा धाम में पूजा की। इस मंदिर के बारे में माना जाता है कि राजा जनक को इसी स्थान पर देवी सीता मिली थीं। राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता बढ़ रही है, कोई क्षेत्र नहीं बचेगा जहां ‘कमल’ नहीं खिलेगा।
- Rajnath Singh का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव में NDA को मिलेगी शानदार जीत
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि NDA चुनाव में जीत हासिल करेगा
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं
मां जानकी के आशीर्वाद से कमल खिलेगा- राजनाथ सिंह
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सीतामढ़ी सीट से भी भाजपा की जीत होगी तो उन्होंने कहा, मां जानकी के आशीर्वाद से सीतामढ़ी में भी ‘कमल’ खिलेगा। सीतामढ़ी लोकसभा सीट से भाजपा कभी नहीं जीती है। भाजपा ने 1998 के लोकसभा चुनाव के बाद सीतामढ़ी में अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। गत चुनावों में उसने यह सीट अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दी थी। JDU ने 2019 में इस सीट से भाजपा के एक पूर्व नेता सुनील कुमार पिंटू को चुनावी मैदान में उतारा था ।
इस मुद्दे पर BJP ने साधी चुप्पी
ऐसा माना जा रहा है कि JDU इस सीट पर फिर से चुनाव लड़ना चाहती है और ऐसी चर्चा है कि JDU के प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को इस बार यहां से उम्मीदवार बनाने का आश्वासन दिया है जिससे पिंटू नाराज हैं जबकि भाजपा इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। राजनाथ सिंह ने सीतामढ़ी के विकास पर सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया। सीतामढ़ी रामायण सर्किट का हिस्सा है। सीतामढ़ी के बाद रक्षा मंत्री का सीवान जाने और पांच लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने का कार्यक्रम है और वह दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ अपने बिहार दौरे का समापन करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।