Ramnath Thakur का बड़ा बयान, CM नीतीश को बनाया जाये 'इंडिया' अलायंस का संयोजक
प्रमुख सांसद और जदयू नेता Ramnath Thakur ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन 'भारत' का संयोजक बनाया जाना चाहिए।
Highlights:
- श्री कुमार ने पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट करने की पहल की- श्री ठाकुर
- वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना जरूरी
- वर्ष 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर करना जरूरी
श्री ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री कुमार ने पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को एकजुट करने की पहल की थी, जिसकी परिणति बेंगलुरु बैठक में नए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की शुरुआत के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना जरूरी है।
जदयू सांसद ने कहा, ‘‘श्री कुमार को इंडिया का संयोजक बनाया जाना चाहिए क्योंकि इससे विपक्ष को अगले लोकसभा चुनाव में बेहतर नतीजे हासिल करने में मदद मिलेगी।‘’उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक के दौरान अच्छे विचारों का आदान-प्रदान होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्ष 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर करना जरूरी है।
श्री ठाकुर ने इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि गठबंधन के संयोजक के नाम की घोषणा के बाद इस मुद्दे को उठाया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद श्री कुमार को सर्वसम्मति से सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।