छठ पूजा यात्रियों की सुविधा के लिए पुरी और पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
नियमित ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए और छठ पूजा यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे के ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पुरी और पटना के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पुरी से यह स्पेशल ट्रेन 08449 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी और सोमवार और बुधवार को रात 11.30 बजे पुरी से रवाना होगी।
नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री निलंबित
वापसी में यह ट्रेन 08450 पटना-पुरी स्पेशल बनकर पटना से रवाना होगी। यह मंगलवार और गुरुवार को शाम छह बजे पटना से खुलेगी। छठ पर्व 19-20 नवंबर को मनाया जायेगा। इसके अलावा, दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और बेहतर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।