बिहार में गरजे योगी आदित्यनाथ बोले - यूपी में गुंडों का इलाज अच्छे से हो रहा
Lok Sabha Election 2024: बिहार दौरे पर आए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने बिहार के औरंगाबाद में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए आरजेडी को सीधे टारगेट पर लिया है। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ आज औरंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे।
Highlights
- बिहार दौरे पर आए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है
- औरंगाबाद की रैली में योगी ने सीधे सपा और आरजेडी पर निशाना साधा है
बिहार में खूब गरजे योगी आदित्यनाथ..
बिहार के औरंगाबाद में रैली को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सीधे आरजेडी को टारगेट पर लेते हुए कहा की आज यूपी में गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है अगर कोई माँ बहन को छेड़ता है तो उसे उल्टा लटका दिया जाता है। हमारी सरकार ने राम मंदिर भी बनवाया और प्रदेश के गुंडों का इलाज भी किया है
यह भी पढ़ें.. खजुराहो सीट पर कांग्रेस ने AIFB को दिया समर्थन
परिवारवाद पर बरसे योगी..
औरंगाबाद की रैली में योगी ने सीधे सपा और आरजेडी पर निशाना साधा है यूपी के सीएम ने कहा कि हमारे लिए नेशन फर्स्ट है और उनके लिए परिवार फर्स्ट है। इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के लोगो को टिकट बांटा है और ये हाल सिर्फ बिहार में नहीं है बल्कि एक परिवार यूपी में भी रहता है। यूपी की जनता ने उनको सबक सीखा दिया है अब बारी बिहार के लोगो का है उनको समझना होगा कि ये लोग कभी बिहार की तर्रक्की नहीं कर सकते हैं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।