W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: पूर्णिया में सीमावर्ती सुरक्षा पर नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक

पूर्णिया में सुरक्षा समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार सक्रिय

02:43 AM May 11, 2025 IST | IANS

पूर्णिया में सुरक्षा समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार सक्रिय

bihar  पूर्णिया में सीमावर्ती सुरक्षा पर नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक
Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में सीमावर्ती सुरक्षा की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में भारतीय सेना, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल और अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। नीतीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए और बांग्लादेश तथा नेपाल की सीमाओं पर सघन जांच का आदेश दिया।

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले और भारत के एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में आतंकियों के नौ कैंप को ध्वस्त करने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है। पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हर हमले को भारत की सेना लगातार नाकाम कर रही है। इस स्थिति में पूरे देश में अलर्ट है। इसी बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों और सुरक्षाबलों के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बताया गया कि बिहार के पूर्णिया में आयोजित बैठक में पूर्णिया प्रक्षेत्र के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, खुफिया एजेंसी के अधिकारी, रेलवे के अधिकारियों के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि भारत सरकार, डिफेंस सिस्टम हो या पैरामिलिट्री फोर्स, बिहार में कोई दिक्कत हो तो बताएं। हमारे राज्य की दो सीमाएं अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से मिलती हैं। बांग्लादेश और नेपाल के बॉर्डर पर आने-जाने वालों की सघन जांच का आदेश दिया गया है। इसे लेकर लोगों की जांच की जा रही है। उन इलाकों में कोई भी आतंकी या उपद्रवी नहीं घुस पाए, इसकी चिंता मुख्यमंत्री ने की है।”

आतंक के खिलाफ भारत का मजबूत रुख, बिहार के नेताओं की PM मोदी को सराहना

इससे पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर इस बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पूर्णिया में सीमावर्ती क्षेत्रों के सुरक्षा बल अधिकारियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।”

दूसरी तरफ, पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रशासन सतर्क है। राजधानी पटना के महावीर मंदिर में आतंकवाद विरोधी अभ्यास के दौरान आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के जवानों ने आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×