Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar: मोतिहारी में पलटा तेल टैंकर, तेल लूटने की मची होड़

मोतिहारी में तेल लूट, ग्रामीणों की धक्का-मुक्की

02:37 AM May 01, 2025 IST | IANS

मोतिहारी में तेल लूट, ग्रामीणों की धक्का-मुक्की

बिहार के मोतिहारी में एक तेल टैंकर पलटने के बाद ग्रामीणों ने तेल लूटने की होड़ मचा दी। यह घटना सुगौली में हुई जहां सोयाबीन तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने बाल्टी और बोतलों में तेल भरना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

बिहार के मोतिहारी जिले में तेल से भरे टैंकर को लूटने का मामला सामने आया है। यहां एक सड़क पर पलटे तेल से भरे टैंकर को ग्रामीण बाल्टी भरकर लूट ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला मोतिहारी के सुगौली में छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह एक सोयाबीन तेल से भरा टैंकर बंगरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया था। इस दौरान टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा। तेल से भरे टैंकर के पलटने की सूचना पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और वे अपने-अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा और बोतल लेकर पहुंचने लगे। ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाते हुए टैंकर से तेल भरना शुरू कर दिया। हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया।

बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आयोजन

वायरल वीडियो में लोग खेत में पलटे टैंकर से तेल भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि तेल भरने की होड़ में ग्रामीणों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने टैंकर से तेल भर रही भीड़ को नियंत्रित किया, जिसके बाद वहां से लोग भाग गए।

फिलहाल इस मामले की चर्चा मोतिहारी में जमकर हो रही है और वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि बिहार में आए दिन सड़क हादसे सामने आते रहते हैं। बीते दिनों भी कई सड़क हादसे देखने को मिले थे, जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article