बिहार: ओवैसी ने INDIA ब्लॉक में शामिल होने से इनकार किया, चुनाव आयोग पर साधा निशाना
Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय नागरिकों की नागरिकता निर्धारित करने के भारतीय चुनाव आयोग के अधिकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर उस पर "पिछले दरवाजे से एनआरसी" करने का आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए, ओवैसी ने कहा, "किसी व्यक्ति को नागरिक मानने या न मानने का अधिकार चुनाव आयोग को किसने दिया? हमारी पार्टी ने सबसे पहले कहा था कि एसआईआर पिछले दरवाजे से एनआरसी है।"
वोटर लिस्ट रिवीजन की आलोचना की
ओवैसी ने 2003 में बिहार में हुए आखिरी एसआईआर के नतीजों पर भी सवाल उठाया। "हम उन बीएलओ की संख्या की मांग करते हैं। हम अपने पार्टी सदस्यों से कहेंगे कि वे उन बीएलओ से मिलें और उनसे पूछें कि नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश के वे लोग कहाँ हैं जिनके बारे में वे बात कर रहे हैं... एसआईआर 2003 में हुआ था। उस समय कितने विदेशी नागरिकों का खुलासा हुआ था?"
चुनाव आयोग पर बोला हमला
ओवैसी ने न केवल सत्तारूढ़ गठबंधन और चुनाव आयोग पर, बल्कि भारतीय जनता पार्टी पर भी अपना तीखा हमला जारी रखा। उन्होंने गठबंधन में शामिल होने की संभावना से इनकार किया और उस पर नए नेताओं को दबाने का आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा, "एकतरफ़ा प्यार नहीं चलेगा। बिहार के लोगों को यह समझना चाहिए कि हमारे ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप झूठ पर आधारित थे और इसलिए लगाए गए क्योंकि वे नहीं चाहते कि ग़रीबों और उत्पीड़ितों का कोई नेता उनका राजनीतिक नेतृत्व बने।" ओवैसी ने आगे कहा, "वे बस यही चाहते हैं कि आप उनके गुलाम बने रहें, उनके पीछे सिर झुकाकर चलें।"
स्वतंत्र चुनाव लड़ेंगे ओवैसी
ओवैसी ने इंडिया ब्लॉक में शामिल होने में अपनी अनिच्छा व्यक्त की और अपने पिछले अनुभवों और अपनी पार्टी पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए इस फैसले को वजह बताया। एआईएमआईएम बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने तीसरा मोर्चा बनाने का सुझाव दिया है, जिसे ओवैसी एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में देख रहे हैं। हैदराबाद से सांसद ने घोषणा की है कि एआईएमआईएम सीमांचल क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए चुनाव लड़ेगी, जहाँ पार्टी की मज़बूत उपस्थिति है।
अपनी पार्टी को एक स्वतंत्र राजनीतिक ताकत के रूप में पेश करते हुए, ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम आगामी चुनाव अपनी शर्तों पर लड़ने और "तीसरा मोर्चा बनाने" के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "हम अपना चुनाव अच्छी तरह से लड़ेंगे। हमारे अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि हमें तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश करनी चाहिए। यह हमारी तरफ से एक प्रयास था।" बिहार की जनता के सामने हर बात किसी न किसी वजह से आई है।
ये भी पढेंः- Tejashwi Yadav के बयान से सियासी भूचाल, विजय सिन्हा बोले ‘परिवारवाद के युवराज’ तो JDU नेता ने भी जमकर लगाई फटकार