बिहार : पुलिस ने शहाबुद्दीन के पुत्र सहित आठ लोगों पर दर्ज किया केस, MLC प्रत्याशी पर गोलीबारी का है मामला
पुलिस ने पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
11:27 AM Apr 06, 2022 IST | Desk Team
बिहार में विधान परिषद चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद हुसैनगंज थाना क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर की गई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हुसैनगंज के थाना प्रभारी राम बालक महतो ने बुधवार को बताया कि, रईस खान के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें ओसामा शहाब सहित आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोलीबारी में एक ग्रामीण की हुई थी मौत
बता दें कि सोमवार रात रईस खान अपने काफिले के साथ अपने कार्यालय से वापस अपने गांव ग्यासपुर लौट रहे थे, तभी महुवल गांव के पास अपराधियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर बारात से लौट रहे सिसवन गांव के विनोद यादव की मौत अपराधियों की गोली लगने से हो गई। इस घटना में रईस खान बाल बाल बच गए, लेकिन इनके काफिले में शामिल कई लोग गोली लगने से जख्मी हो गए।
इस घटना का हिसाब लिया जाएगा : जदयू नेता
इधर, जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि इस घटना का हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, हमारा भाई रईस खान किसी तरह बच गया इसलिए अब हिसाब तो जरूर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस घटना के बाद से सिवान के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
गोलीबारी में एक ग्रामीण की हुई थी मौत
बता दें कि सोमवार रात रईस खान अपने काफिले के साथ अपने कार्यालय से वापस अपने गांव ग्यासपुर लौट रहे थे, तभी महुवल गांव के पास अपराधियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर बारात से लौट रहे सिसवन गांव के विनोद यादव की मौत अपराधियों की गोली लगने से हो गई। इस घटना में रईस खान बाल बाल बच गए, लेकिन इनके काफिले में शामिल कई लोग गोली लगने से जख्मी हो गए।
इस घटना का हिसाब लिया जाएगा : जदयू नेता
इधर, जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि इस घटना का हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, हमारा भाई रईस खान किसी तरह बच गया इसलिए अब हिसाब तो जरूर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस घटना के बाद से सिवान के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
Advertisement
Advertisement