देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
बिहार (Bihar) में एनडीए सरकार के गठन के बाद से जीतनराम मांझी खुश नहीं है। उनकी पार्टी के 4 विधायक भी सरकार के समर्थन में हैं।अब इसी को लेकर मांझी ने नीतीश कुमार का नाम लेते हुए बड़ा बयान दिया है। जीतनराम मांझी ने कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, 'तुमने हमें सीएम बनाया था और हमने तुम्हारी सरकार बचाई, अब सरकार बचाकर एहसान चुका दिया है।
आपको बता दें सीएम मांझी ने एक कार्यक्रम में कहा कि दूसरों के चक्कर में आकर मुझे बाहर कर दिया। बहुमत साबित करने के लिए 122 वोट चाहिए थे और सरकार के पद्वा में पड़े 125 वोट। इन 125 में से 4 हमारा था अगर हट जाता तो 121 वोट ही उनके पास होता और उनकी सरकार गिर जाती। उन्होंने हमको सीएम बनाया था। अब हमनें भी एहसान चुका दिया है।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी के बीच समय-समय पर टकराव देखने को मिला है। कुछ दिनों पहले जब नीतीश कुमार महागठबंधन में थे तो वे विधानसभा में जीतनराम मांझी को लेकर बेहद नाराज हो गए थे। इसके बाद उन्होंने मांझी को अपमानित करते हुए कहा कि इसको कौन जानता था, ये तो मेरी मूर्खता के कारण सीएम बन गया।
ये पूरा मामला जातिगत सर्वे के दौरान शुरू हुआ था। जब विधानसभा में जातिगत सर्वे पर सवाल उठाए जाने पर नीतीश कुमार नाराज हो गए थे। इसके बाद नीतीश अपनी सीट पर खड़े हुए कहा कि ये बोलता है कि हम सीएम थे, मेरी मुर्खता के कारण ही ये सीएम बन पाए थे। इसे कोई समझाएं। गौरतलब है कि 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।