बिहार में बड़ा हादसा, वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर चार किशोरों की दर्दनाक मौत, एक घायल
Bihar Purnia Railway Accident: बिहार के कटिहार रेलखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार की सुबह कसबा थाना क्षेत्र के जवनपुर गुमटी के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ जब किशोर रेलवे पटरी के रास्ते घर लौट रहे थे।
Bihar Purnia Railway Accident: मेला देखकर लौट रहे थे घर
मृतक सभी किशोर पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा इलाके के रहने वाले थे। गुरुवार की रात वे कसबा के मदारघाट में लगे दशहरा मेले को देखने गए थे। मेला देखकर वे सभी पटरी के सहारे ही पैदल अपने घर लौट रहे थे। तभी जोगबनी से पूर्णिया की ओर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
Bihar Accident: मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले किशोरों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- जिगर कुमार (14 वर्ष), पिता – राजेश ऋषि
- सिंटू कुमार (13 वर्ष), पिता – स्व. अनमोल ऋषि
- सुंदर कुमार (15 वर्ष), पिता – ब्रह्मदेव ऋषि
- रोहित कुमार (16 वर्ष), पिता – राधेश्याम ऋषि
घायल किशोर की पहचान कुलदीप कुमार (14 वर्ष), पिता – हरिनंदन ऋषि के रूप में हुई है। कुलदीप की एक टांग कट गई है और वह गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत है।
मखाना फैक्ट्री में करते थे काम
परिजनों ने बताया कि ये सभी किशोर सपनी स्थित एक मखाना फोड़ी सेंटर में मजदूरी करते थे। रात में वे मेला देखने चले गए थे, जिसकी जानकारी सुबह फैक्ट्री के ठेकेदार ने घरवालों को दी। कुछ ही देर बाद हादसे की सूचना मिल गई। परिजनों का शक है कि ठेकेदार द्वारा की जा रही प्रताड़ना से परेशान होकर ही किशोर मेला देखने भागे थे।
Vande Bharat Express: ऐसे आए चपेट
बताया जा रहा है कि जब किशोर पटरी पर चलकर लौट रहे थे, तभी तेज गति से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पीछे से आ गई। ट्रेन के आने का एहसास तब हुआ जब वह बहुत नजदीक पहुंच चुकी थी और तब तक कुछ करने का मौका नहीं मिला। घटनास्थल से कुछ खिलौने भी मिले हैं, जो संभवतः किशोरों ने मेला से खरीदे थे।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही कसबा थाना पुलिस, आरपीएफ और रेल पुलिस मौके पर पहुंची। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा गया है। घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
परिजनों में मातम का माहौल
जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल था। पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग इस दुखद हादसे से गमगीन हैं।यह हादसा न सिर्फ एक बड़ी दुर्घटना है, बल्कि यह बाल मजदूरी और किशोरों की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े करता है। पुलिस अब मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Kaimur Road Accident: स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत