बिहार: रघुवंश प्रसाद बोले- BJP को सत्ता से हटाने के लिए हम किसी के साथ हाथ मिलाने के लिए हैं तैयार
इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है इसको लेकर आरजेडी अपने पुराने चेहरों को एक बार फिर ‘फ्रंट’ पर लाने की कवायद में जुटी है।
10:44 AM Jan 05, 2020 IST | Desk Team
इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है इसको लेकर आरजेडी अपने पुराने चेहरों को एक बार फिर ‘फ्रंट’ पर लाने की कवायद में जुटी है। यहां झारखंड की तरह भाजपा को हराने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राज्य के अपनी पुरानी सहयोगी पार्टी के साथ जाने के लिए तैयार है। राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि सभी गैर-बीजेपी दलों के लिए यह महत्वपूर्ण है, चाहे वह कोई भी हो, नीतीश कुमार या कोई भी ए, बी, सी, डी अच्छा या बुरा, बीजेपी के खिलाफ एक साथ आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए किसी से भी हाथ मिलाएंगे। आम तौर पर मुस्लिम और यादव समुदाय को अपना वोटबैंक मानने वाले आरजेडी ने जगदानंद सिंह जैसे सवर्ण को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर इसके संकेत दे दिए हैं। ऐसे में राजद 1995 की राजद सरकार के सवर्ण चेहरों को फिर से सामने लाकर 2020 की चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में जुटा है। हालांकि रघुवंश प्रसाद सिंह का यह बयान तब सामने आया है जब उनकी पार्टी के मुखिया लालू यादव ने एक दिन पहले ही नीतीश को सत्ता से बेदखल करने का नारा दिया।
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि राजद ने कभी भी जाति की राजनीति नहीं की है। आरजेडी शुरू से ही सभी को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि ‘आरजेडी अपने पुराने साथियों को फिर से अपने साथ लाने में जुटी है तो इसमें गलत क्या है?’ उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में विपक्षी दलों का महागठबंधन तय माना जा रहा है, लेकिन इस पर अभी बहुत कुछ कहना जल्दबाजी है।
निर्मला सीतारमण बोली -विपक्ष CAA को लेकर लोगों में गलतफहमी फैला रहा है
Advertisement
Advertisement