टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बिहार में छिड़ा पोस्टर वार, JDU के स्लोगन पर RJD ने लिखा- 'क्यों ना करें विचार...'

आरजेडी ने अपने पोस्टर में बिहार की कानून-व्यवस्था, चमकी बुखार, सूखे के हालत और बाढ़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

11:15 AM Sep 03, 2019 IST | Desk Team

आरजेडी ने अपने पोस्टर में बिहार की कानून-व्यवस्था, चमकी बुखार, सूखे के हालत और बाढ़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है। जेडीयू ने एक पोस्टर जारी किया था जिसमें नारा था- ‘क्यों करे विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार।’ वहीं आज आरजेडी ने भी एक पोस्टर जारी कर पलटवार किया है। आरजेडी ने बिहार में मौजूद समस्याओं को लेकर पोस्टर लगाया है।
Advertisement
आरजेडी ने भी पटना स्थित अपने कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया है। अपने पोस्टर में आरजेडी ने जेडीयू के स्लोगन पर पलटवार कहते हुए लिखा है, ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार।’ आरजेडी ने अपने पोस्टर में बिहार की कानून-व्यवस्था, चमकी बुखार, सूखे के हालत और बाढ़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। 
आरजेडी ने पोस्टर के साथ ट्वीट के जरिए भी जेडीयू पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में लिखा है, ‘बिहार ने कर लिया विचार नहीं चाहिए अपने मुंह मियां मिट्ठू कुमार।’ एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘अपने आप ही करो तुम विचार, संन्यास लेकर जाओ तिहाड़।’ 
साथ ही पोस्टर में डकैती, लूट, हत्या, अपहरण का जिक्र किया गया है। गौरतलब है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिन पहले ही जेडीयू ने चुनाव का स्लोगन जारी करते हुए पोस्टर लगाया था। इसमें लिखा था, ‘क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’।
Advertisement
Next Article