W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में बढ़ता अपराध, बेगूसराय में JDU नेता की हत्या के बाद अब RJD नेता पर हमला

07:33 PM Dec 10, 2025 IST | Amit Kumar
बिहार में बढ़ता अपराध  बेगूसराय में jdu नेता की हत्या के बाद अब rjd नेता पर हमला
Bihar RJD Leader Attacked (source s-m)

Bihar RJD Leader Attacked: बिहार में बुधवार का दिन आपराधिक घटनाओं से दहला रहा। एक तरफ बेगूसराय में जदयू नेता नीलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी ओर औरंगाबाद के रफीगंज में राजद से जुड़े वार्ड पार्षद महिद खान पर गोली चलाई गई। दोनों ही मामलों के पीछे पुरानी दुश्मनी और चुनावी तनाव की बात सामने आ रही है।

Advertisement

Bihar RJD Leader Attacked: रफीगंज में राजद नेता महिद खान पर हमला

औरंगाबाद जिले के रफीगंज इलाके में लंबे समय से चले आ रहे विवाद का असर एक बार फिर देखने को मिला। बुधवार को शहर के पचार रोड पर महिद खान और कुछ अन्य लोगों के बीच झड़प हो गई। कहा जा रहा है कि जमीन या किसी निजी मुद्दे को लेकर पहले से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव था।

Advertisement

बहस बढ़ने के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने महिद खान पर गोली चला दी। गोली उनके पैर में लगी, जिससे वे घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया।

Advertisement

Bihar RJD Leader Attacked (source s-m)
Bihar RJD Leader Attacked (source s-m)

RJD Leader Shot: घटना के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका

स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद का एक कारण आगामी चुनावों से जुड़ी खींचतान भी हो सकता है। वार्ड पार्षद होने के कारण महिद खान की राजनीतिक सक्रियता कई लोगों को खटक रही थी। इसी वजह से पुराने विवाद और चुनावी तनाव ने मिलकर घटना को अंजाम दिया हो सकता है। रफीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान का प्रयास जारी है। इलाके में तनाव बना हुआ है, जिसके चलते पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Bihar RJD Leader Attacked (source s-m)
Bihar RJD Leader Attacked (source s-m)

Bihar Crime News: बेगूसराय में जदयू नेता नीलेश कुमार की गोली मारकर हत्या

इसी दिन बेगूसराय से एक और बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई। छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर वार्ड संख्या 10 में जदयू नेता नीलेश कुमार की देर रात हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि नीलेश अपने मवेशी के बथान में सो रहे थे, तभी करीब 9 की संख्या में हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली नीलेश की छाती, गर्दन और आंख के पास लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनते ही वे बथान की ओर भागे, परंतु तब तक हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो चुके थे।

Bihar RJD Leader Attacked (source s-m)
Bihar RJD Leader Attacked (source s-m)

हत्या के कारणों की छानबीन जारी

नीलेश कुमार इलाके में सक्रिय जदयू नेता थे और उनकी अच्छी पहचान थी। हत्या के पीछे पुराना विवाद, आपसी दुश्मनी या किसी राजनीतिक कारण की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में JDU नेता नीलेश कुमार की हत्या, 6 बदमाशों ने घर में घुसकर सोते हुए नेता पर बरसाईं गोलियां

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×