बिहार: पूर्व सीएम मांझी पर राजद का हमला, कहा- उनपर हो रहा उम्र का असर
बिहार में महागठबंधन की सरकार पर कुछ दिनों से सियासी खतरा मंडरा रहा है। कभी नीतीश तो कभी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान से राजद को दिक्क़ते होती रहती है
12:28 PM Oct 23, 2022 IST | Desk Team
बिहार में महागठबंधन की सरकार पर कुछ दिनों से सियासी खतरा मंडरा रहा है। कभी नीतीश तो कभी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान से राजद को दिक्क़ते होती रहती है। इस बीच पिछले दिनों मांझी ने बयान दे दिया था कि अगर भविष्य में नीतीश कुमार राजद छोड़कर बीजेपी के साथ हाथ मिलाते है तो वो उनके इस फैसले का भी स्वागत करेंगे। अब इस बयान पर राजद ने प्रतिक्रिया दी है। राजद ने साफ कहा कि मांझी पर उम्र का असर हो रहा है, इसलिए वो ऐसे बयान दे रहे है।
Advertisement
मांझी हमेशा देंगे नीतीश का साथ
दरअसल, पिछले दिनों मांझी ने साफ किया कि अगर कल को सीएम नीतीश कुमार पाला बदलते भी है तो भी वो उनका पूरा साथ देंगे। मांझी ने कहा, ‘प्रशांत किशोर का ये अपना गणित है। राजनीति में जरूरी नहीं है कि 2 2=4 हो, यह छह भी सकता है और 2 2=2 भी हो सकता है। अभी जो सरकार है, उसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर भविष्य में कोई गड़बड़ होती है तो नीतीश कुमार अन्य विचार कर सकते है। हम उनके किसी भी फैसले का स्वागत करेंगे।’
राजद प्रवक्ता ने मांझी पर बोला हमला
वही, मांझी ने महामाया बाबू का उदाहरण देते हुए कहा कि राजनीति में महामाया बाबू ने कई बार अपना पाला बदला था। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि जनहित में अगर उन्हें 100 बार पाला बदलना पड़ा तो 100 बार पाला बदलेंगे। मांझी ने साफ किया कि वो सीएम नीतीश के हर फैसले का समर्थन करते है।
हमारी सरकार मजबूत है और हमेशा रहेगी: राजद
इसी के बाद अब राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने मांझी पर निशाना साधते हुआ कहा, ‘मांझी जी क्या बोलते है और क्या सोचते है इससे हमे कोई मतलब नहीं है। उन पर उम्र हावी होने लगा है। वो कुछ भी बोलते है और भूल जाते है। हमारी सरकार मजबूत है और हमेशा रहेगी।’
Advertisement