बिहार: इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, कोर्ट से वापस मिला पासपोर्ट
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पिछले काफी समय से बीमार है, जिस वजह से वो दिल्ली में रह रहे थे, लेकिन इन दिनों वो अपने घर पटना जा चुके है, जहां उनकी तबियत खराब हो गई है।
03:41 PM Sep 16, 2022 IST | Desk Team
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पिछले काफी समय से बीमार है, जिस वजह से वो दिल्ली में रह रहे थे, लेकिन इन दिनों वो अपने घर पटना जा चुके है, जहां उनकी तबियत खराब हो गई है। जिस वजह से अब वो अपने इलाज के लिए सिंगापुर जाने वाले है।
Advertisement
दरअसल, लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के पांच मामलों में सजा मिली है, जिस वजह से वो जेल में थे, लेकिन, तबियत खराब होने की वजह से उन्हें जमानत मिली थी। अब कोर्ट में उनकी तरफ से सिंगापुर ले जाने के लिए पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया गया था। जिसपर कोर्ट में आज सुनवाई हुई है और लालू को अनुमति मिल गई है।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने जारी किया पासपोर्ट
हालांकि, कोर्ट में लालू की तरफ से दो महीने का समय मांगा गया था, लेकिन अभी इसपर फैसला नहीं आया है। लालू के वकील का कहना था कि सिंगापुर जाने की तारीख से 2 महीने का समय दिया जाए। वहां से लौटने के बाद पासपोर्ट पुनः कोर्ट में जमा कर दिया जाएगा। कोर्ट ने सुनवाई के बाद पासपोर्ट जारी कर दिया है। लालू को कुछ महीने पहले ही जमानत मिली थी। अब वो अपने बेटे और पत्नी राबड़ी देवी के साथ सिंगापुर जा पाएंगे।
Advertisement