W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar Student Burnt: बाथरूम में कक्षा 5 की छात्रा ने खुद को लगाई आग, स्कूल में मचा बवाल

05:47 PM Aug 27, 2025 IST | Himanshu Negi
bihar student burnt  बाथरूम में कक्षा 5 की छात्रा ने खुद को लगाई आग  स्कूल में मचा बवाल
Bihar Student Burnt

Bihar Student Burnt: बिहार के पटना के चितकोहरा इलाके में एक सरकारी स्कूल के शौचालय में कक्षा 5 की एक छात्रा ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली। बता दें कि यह घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय अमलटोला की है जहां लड़की के शौचालय में जाते ही वहाँ से धुआँ उठता दिखाई दिया। जब तक शिक्षक और कर्मचारी मौके पर पहुँचे, छात्रा बेहोश हो चुकी थी और गंभीर रूप से जल गई। स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत बचाया और पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Bihar Student Burnt
Bihar Student Burnt

Bihar Student Burnt

पीड़ित परिवार स्कूल पहुंचा और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। तनाव तब और बढ़ गया जब परिजनों और निवासियों ने स्टाफ रूम में तोड़‌फोड़ की और पुलिस अधिकारियों से हाथापाई करने की कोशिश की। उनका आरोप था कि यह घटना स्कूल स्टाफ की लापरवाही के कारण हुई। गर्दनीबाग पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मी जल्द ही स्कूल पहुंचे और जांच शुरू की।

Bihar Student Burnt
Bihar Student Burnt

अस्पताल में उपचार

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लड़‌की को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। हम परिस्थितियों का पता लगाने के लिए स्कूल स्टाफ और परिवार के बयान दर्ज कर रहे हैं। पीड़िता फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। इस चौंकाने वाली घटना ने शहर भर के स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा और संरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

Police Investigation

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुराग ढूंढने के लिए स्कूल परिसर के CCTV फुटेज की जांच कर रही है। अधिकारी घटना से पहले तड़की की मानसिक स्थिति को समझने के लिए उसके सहपाठियों से भी बात कर रहे हैं। कई एंगल से जांच की जा रही है. जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह घटना आत्महत्या के कारण हुई थी या किसी गलत साजिश का परिणाम थी।

ALSO READ: Priyanka Gandhi Triple M Formula Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में एंट्री, इस फॉर्मूले से होगी महागठबंधन की वापसी!

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×