Bihar: बीच रास्ते में स्कूटी रुकवाई फिर कहा हेलमेट उतारो, इतने में 2 अपराधियों ने शिक्षिका के माथे पर मार दी गोली, मचा हड़कंप
Bihar Teacher Murder: बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने स्कूल जा रही एक शिक्षिका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार सुबह की है, जब मध्य विद्यालय, खाबदह कन्हैली में पदस्थापित शिक्षिका शिवानी कुमारी (28) अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी। तभी स्कूल से कुछ ही पहले बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए।
BPSC Teacher Murder: क्या है पूरा मामला?

बताया जाता है कि गोली लगने से शिक्षिका स्कूटी से गिर गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल शिक्षिका को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने शिक्षिका को नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। यूपी के बाराबंकी की रहने वाली शिवानी यहां किराए के घर में रहती थी और प्रतिदिन की तरह आज भी स्कूल जा रही थी। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
Bihar Murder Case: शिक्षिका हत्याकांड पर पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान शिवानी नाम की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस मामले को सभी कोणों से जांच कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि अपराधी चाहे जो भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
Bihar Teacher Murder: अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश जारी
बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार दावा कर रहे हैं, लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Join Channel