बिहार : तेजप्रताप ने छात्र राजद संरक्षक पद से दिया इस्तीफा
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में जहां एक ओर सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बनी है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में जहां एक ओर सीट बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बनी है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच, राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया।
तेजप्रताप ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया था। कहा गया कि वे (तेजप्रताप) लोकसभा चुनाव में अपनी ओर से दो सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने चाहते हैं, जिसकी वे यहां घोषणा करेंगे। इसके बाद यह संवाददाता सम्मेलन रद्द कर दिया गया।
राहुल गांधी से मिलने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, 6 अप्रैल को कांग्रेस में होंगे शामिल
इसके कुछ ही देर बाद तेजप्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं। नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।’
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वैसे, यह पहला मौका नहीं है कि तेजप्रताप की नाराजगी सार्वजनिक हुई है।
राजद के सूत्रों का कहना है कि राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित प्रचार अभियान को रद्द कर दिया। हालांकि इस मामले में कोई भी राजद नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं।