For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में दिखी एकता की मिसाल, आग से बचाने के लिए बोगियों को लोगों ने लगाया धक्का, वीडियो वायरल

08:20 AM Jun 09, 2024 IST | Ritika Jangid
बिहार में दिखी एकता की मिसाल  आग से बचाने के लिए बोगियों को लोगों ने लगाया धक्का  वीडियो वायरल

Bihar Train News : आपने अभी तक लोगों को गाड़ियों या फिर बाइक को धक्का लगाते हुए देखा है लेकिन कभी ट्रेन की बोगियों को धक्का लगाते हुए देखा है? अब आप सोच रहे होंगे कि हम ये क्या बात कर रहे हैं लोग क्यों बोगियों को धक्का लगाएंगे? तो बता दें कि बिहार के पटना-हवड़ा (Bihar Train News) रूट पर किऊल जंक्शन से लोगों के बीच एकता की मिसाल देखने को मिल रही है जहां लोगों की एकजुटता और हिम्मत के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Bihar Train News
Source-Google News

लोगों ने दिया बोगियों को धक्का

दरअसल, बिहार के लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लग गई थी। ट्रेन की बोगियां धू-धूकर जलने लगी। जिसके बाद लोगों ने सबसे पहले अपनी जान बचाई फिर रेलवे को इसकी सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड के आने में समय लगता इसलिए लोगों ने हिम्मत और एकता दिखाई और जिन दो बोगियों (Bihar Train News ) में आग लगी उसे ट्रेन से अलग कर दिया। फिर बाकी बोगियों को धक्का देने लगे जिससे ट्रेन पटरी पर खिसकने लगी। लोगों की समझदारी से पूरी ट्रेन खाक होने से बच गई।

ये वीडियो @bhanubharatiya_ ने शेयर किया है।

Bihar Train News : क्योंकि अगर लोग फायर ब्रिगेड के आने का इंतजार करते तो उनके आने तक पूरी ट्रेन आग की चपेट में आ जाती और जलकर राख (Bihar Train News ) हो जाती। अब लोगों की हिम्मत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए बिहारी एकता को सेल्यूट किया। वहीं यूजर्स ने लोगों की हिम्मत की वाहवाही कीं।

इंजन से उठी आग की लपटें

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पटना से जसीडीह की ओर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन (Bihar Train News) किऊल जंक्शन पर रुकी थी, तभी उसके इंजन से आग की लपटें उठने लगी। आग इतनी तेज थी कि जल्द ही उसने दो डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद लोगों की एकजुटता और साहस ने पूरी ट्रेन को आग से बचा लिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×