Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : कार की डिक्की से 3,700 जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

कैमूर में कार की डिक्की से भारी मात्रा में कारतूस बरामद

03:38 AM Jun 23, 2025 IST | IANS

कैमूर में कार की डिक्की से भारी मात्रा में कारतूस बरामद

बिहार के कैमूर जिले में पुलिस और एसटीएफ ने एक कार की डिक्की से 3700 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। नालंदा में आपूर्ति की योजना थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश का निवासी है। मामले की गहन जांच जारी है।

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक कार की डिक्की से 3700 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इसकी आपूर्ति नालंदा जिले में की जानी थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है , जिसमें एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, कैमूर पुलिस और एसटीएफ को यह गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से एक ब्रेजा कार से कुछ संदिग्ध सामानों की आपूर्ति बिहार में होने जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर मोहनिया चेक पोस्ट पर यूपी की तरफ से आ रही सभी गाड़ियों की गहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान जब एक ब्रेजा कार को रोककर उसकी तलाशी शुरू की गई तो कार की डिक्की से बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शत्रुघ्न शर्मा और कुमार अभिजीत को गिरफ्तार किया है। शर्मा उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला है जबकि अभिजीत नालंदा जिले के भगनबिगहा का निवासी है। उन्होंने बताया कि इनके पास से 3700 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और 4850 रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। बरामद कारतूस 60 प्लास्टिक के पॉकेट में रखे हुए थे, जिसमें 2950 जिंदा कारतूस 8 एमएम के और 750 जिंदा कारतूस 315 बोर के हैं।

गिरफ्तार लोगों के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया। दोनों गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इस गिरोह के और लोगों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। बताया गया कि यह कारतूस कानपुर से लिया गया था और नालंदा में आपूर्ति की जानी थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

नीतीश कुमार ने कई मंत्रियों की मौजूदगी में पटना में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का उद्घाटन किया

Advertisement
Advertisement
Next Article