Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar: राजधानी पटना में हिसंक वारदात, एक ही परिवार के 2 लोगों को मारी गोली, मौके पर मौत

बिहार की राजधानी पटना में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

02:37 PM Dec 14, 2022 IST | Desk Team

बिहार की राजधानी पटना में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

बिहार की राजधानी पटना में एक हिंसक वारदात सामने आई है। जिसने राज्य के निवासियों को झकझोंर कर रख दिया। दरअसल, पटना में एक अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक ही परिवार के दो लोगों को गोली मारकर कथित तौर से हत्या कर दी।   
Advertisement
देर रात घटित यह हिंसक वारदात
मृतकों की पहचान राजीव सिंह और उनके पिता सुधीर कुमार सिंह के रूप में हुई है। मंगलवार रात 10 बजे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के न्यू सबजपुरा मोहल्ले में हुई इस घटना में राजीव का छोटा भाई संजीव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। फुलवारी शरीफ के एसडीपीओ मनीष कुमार ने कहा, चार हमलावर दो बाइक पर राजीव सिंह के घर आए थे। मृतक अपने घर के अंदर था और अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहा था। हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।
जानकारी के मुताबिक  उनके पिता सुधीर सिंह, जो बगल के कमरे में थे, राजीव सिंह की ओर दौड़े, इससे पहले कि उन्हें भी गोली मार दी गई। एसडीपीओ ने कहा कि हमलावरों ने उस पर इस तरह हमला किया कि पीड़ित खुद को बचाने में नाकाम रहे। राजीव के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी लेकिन वह उसे निकालने में नाकाम रहा।
Advertisement
Next Article