Bihar Voter List: वोटर लिस्ट में Tejashwi Yadav का नाम नहीं! खुद दी जानकारी.. मचा बवाल
Bihar Voter List: बिहार में एक तरफ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है तो दूसरी तरफ नई वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होने से सियासी बवाल मच गया है। बिहार में चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया है। Tejashwi Yadav ने कहा कि मेरा नाम इस मतदाता सूची में नहीं है। नेता विपक्ष का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।
Bihar Voter List: सत्यापन के बाद भी मेरा नाम काटा गया-तेजस्वी
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि BLO आए थे और हमारा सत्यापन करके गए। फिर भी मतदाता लिस्ट में नाम नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका एक वीडियो भी उन्होंने दिखाया। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपकी पत्नी का नाम इस लिस्ट में है तो उन्होंने कहा जब मेरा ही नहीं है तो मेरी पत्नी का वोटर ID कार्ड कैसे बन जाएगा।
Bihar Voter List: चुनाव आयोग पर उठाए कई सवाल
तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने ड्राफ्ट लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि- 'हर विधानसभा से लगभग 20 से 30 हज़ार नाम हटाए गए हैं। लगभग 65 लाख वोटरों यानी कुल मतदाताओं के लगभग 8.5% के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं।' चुनाव आयोग जब भी कोई विज्ञापन देता था तो बताया जाता था कि इतने लोग शिफ्ट हो गए हैं, इतने लोग मर चुके हैं और इतने लोगों के नाम डुप्लीकेट हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने जो लिस्ट हमें मुहैया कराई है, उसमें बड़ी चालाकी से किसी भी वोटर का पता नहीं दिया है। न बूथ नंबर है और न ही EPIC नंबर, जिससे पता ही न चले कि किसका नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है।
Bihar Voter List: लिस्ट में पता या बूथ की पहचान का नहीं है जिक्र
नेता विपक्ष (Tejashwi Yadav) ने आगे कहा, "तेजस्वी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग हर दिन डेटा देता था. हमें विधानसभा के हिसाब से लिस्ट दी गई. जो नाम दिया गया, उसमें पता या बूथ की पहचान का जिक्र नहीं था. वोटरों के आईपीआईसी नंबर भी नहीं बताए गए. चुनाव आयोग नहीं चाहता कि ये जानकारी सामने आए. जो लिस्ट दी गई, उसमें वोटर की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. चुनाव आयोग चाटुकार आयोग बन गया है.
Bihar Voter List: नए ड्राफ्ट में भी हमारा नाम नहीं
उन्होंने (Tejashwi Yadav) आगे कहा, "विधानसभा के हिसाब से कई जगहों पर बूथ के हिसाब से डेटा क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा कि नए ड्राफ्ट में भी हमारा नाम नहीं है. आईपीआईसी नंबर डालने पर कोई रिकॉर्ड नहीं दिख रहा है. मैंने SIR में फॉर्म भरा था. चिंता ये है कि मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा. चुनाव लड़ने के लिए नागरिक होना जरूरी है, मैंने फॉर्म भरकर बीएलओ को दिया था."
यह भी पढ़ें :Bihar SIR Voter List: 65 लाख वोटर्स कटे, ECI ने जारी की बिहार की मतदाता लिस्ट, अभी चेक करें अपना नाम