W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार चुनाव में महिलाओं का दबदबा, रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग से बदला सियासी समीकरण

10:57 AM Nov 12, 2025 IST | Bhawana Rawat
बिहार चुनाव में महिलाओं का दबदबा  रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग से बदला सियासी समीकरण
Advertisement

Bihar Voting Percentage: बिहार में दो चरणों में हुए मतदान ने नया रिकॉर्ड बनाया है, खासकर महिलाओं की भागीदारी ने सबको चौंका दिया। इस बार बिउहार में महिलाओं ने न सिर्फ बढ़-चढ़कर मतदान किया, बल्कि पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया। दोनों चरणों को मिलाकर 71.06% यानी करीब 3.51 करोड़ महिलाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। यह पिछले चुनावों की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। वहीं, पुरुषों में 62.8 फीसदी यानी 3.93 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले। यानी महिला और पुरुष वोटिंग में करीब 9 प्रतिशत (8.8%) का अंतर दर्ज किया गया है।

बिहार में कुल 66.91 फीसदी मतदान के साथ 1951 से अब तक का सबसे हाई वोटिंग रिकॉर्ड बना है। चुनाव के पहले चरण में 69.04% महिलाओं और दूसरे चरण में 74.03% महिलाओं ने वोट डालकर दिखा दिया कि बिहार की महिलाएं अब सिर्फ दर्शक नहीं, बल्कि चुनावी समीकरण बदलने वाली गेमचेंजर बन चुकी है।

पुरुषों की बात करें तो दोनों चरणों में 39379366 ने मतदान किया. यानी कुल 62.8 फीसदी पुरुषों ने मतदान में हिस्सा लिया. यह आंकड़ा भी पिछले दो दशकों में सबसे ज्यादा है. हालांकि, 1990 के दशक के मतदान से कम है.

वहीं, पुरुषों की बात करें तो दोनों चरणों में 39379366 ने मतदान किया। यानी कुल 62.8% पुरुषों ने मतदान में भाग लिया। यह आंकड़ा भी पिछले दो दशकों में सबसे अधिक है। हालांकि, 1990 के दशक के मतदान से कम है।

Bihar elections 2025: महिला और पुरुष वोटर्स के बीच वोटिंग का अंतर

Bihar Voting Percentage
महिला और पुरुष वोटर्स के बीच वोटिंग का अंतर (Image- Social Media)

आंकड़ों के अनुसार, चुनाव में पुरुष मतदाताओं की हिस्सेदारी महिला वोटर्स के मुकाबले 9 फीसदी कम रही। महिला और पुरुष वोटर्स के बीच 4233575 वोटिंग का अंतर रहा।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 69.04 फीसदी वोटिंग यानी 1,76,77,219 और दूसरे चरण में 74.03 फीसदी यानी 1,74,68,572 महिलाओं ने मतदान किया।
पहले चरण में पुरुषों ने 61.56 फीसदी यानी 1,98,35,325 और दूसरे चरण में 64.1 फीसदी यानी 1,95,44,041 ने मतदान किया।
कुल मतदाताओं की बात करें तो पहले चरण में 37513302 महिला-पुरुषों ने मतदान में हिस्सा लिया। यानी पहले चरण में 65.08 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं, दूसरे चरण में 37013556 महिला-पुरुषों ने वोटिंग की और 68.76% वोटिंग हुई।

Bihar Voting Percentage: सीमांचल में ज्यादा वोटिंग

Bihar Voting Percentage
सीमांचल में ज्यादा वोटिंग (Image- Social Media)

विधानसभा चुनाव में सीमांचल के 7 ऐसे जिले रहे, जहां 70% से अधिक मतदान हुआ। बिहार में सबसे ज्यादा कटिहार जिले में 78.60% मतदान हुआ। दूसरे नंबर पर किशनगंज जिला रहा, जहां 78% से अधिक वोटिंग हुई। पूर्णिया की कसबा और किशनगंज की ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर तो 81% से अधिक वोट डाले गए हैं। इस तरह बिहार के सीमांचल इलाके की सीटों पर मतदान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह वही इलाका है, जहां पर बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटर हैं और यहां घुसपैठ का मुद्दा भी काफी हावी रहा। इसके अलावा वोटिंग में बढोत्तरी की एक वजह एसआईआर (SIR) को भी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar Exit Polls 2025 Live: दूसरे चरण की वोटिंग के बाद NDA को ज्यादातर सर्वे में बढ़त, जानें अन्य दलों का क्या रहा हाल

Advertisement
Author Image

Bhawana Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×