W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा बिहार : जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश को सुरक्षित बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व कायम रहने से बिहार विकास की पटरी पर लगातार आगे बढ़ता रहेगा।

11:23 PM Oct 11, 2020 IST | Shera Rajput

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश को सुरक्षित बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व कायम रहने से बिहार विकास की पटरी पर लगातार आगे बढ़ता रहेगा।

नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा बिहार   जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश को सुरक्षित बताया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व कायम रहने से बिहार विकास की पटरी पर लगातार आगे बढ़ता रहेगा। 
श्री नड्डा ने रविवार को यहां गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी के हाथों में देश पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने बिहार के विकास के लिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजादी के 70 साल बीतने तक बिहार में सिर्फ चार चिकित्सा महाविद्यालय ही स्थापित किए गए लेकिन श्री कुमार की अगुवाई में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में वर्ष 2014 से 2020 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले हैं और 11 पर काम चल रहा है। 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कोरोना संकट के दौरान लोगों का जीवन सुरक्षित करने के लिए बेहतर कार्य किए हैं। लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई गई है। साथ ही राज्य में विकास की नई झड़ लगी। उन्होंने दावा किया कि कुमार का नेतृत्व बरकरार रहने से बिहार विकास की पटरी पर लगातार आगे बढ़ता रहेगा। 
श्री नड्डा ने कहा कि पहले के बिहार और आज के बिहार में काफी अंतर है। उन्होंने कहा कि गया में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), राजकीय राजमार्ग, स्मार्ट सिटी परियोजना, बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना, रसलपुर रेलवे ओवरब्रिज, डांडी बाग पुल और डोभी-पटना चार लेन सड़क जैसे अनेकों काम हुए है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। आजाद भारत में कांग्रेस पार्टी के स्वर से अलग हटकर जो राजनीतिक विचारधारा थी, वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण की ही थी। महान समाजवादी नानाजी देशमुख भी जयप्रकाश नारायण से प्रेरणा लेते थे। उन्होंने जयप्रकाश से आशीर्वाद लेकर राजनीति से संन्यास लिया और समाजसेवा तथा ग्रामोत्थान के लिए कार्य शुरू किए। 
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी ने आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख के जन्मदिवस पर देश के किसानों को, ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति के आधिकारिक दस्तावेज देने के शुरुआत की है। अब ग्रामीणों को पटवारी के चक्कर में नही पड़ना पड़गा। अब सारा काम ड्रोन एवं सेटेलाइट के माध्यम से किया जा रहा है। इससे पूर्व आज ही बिहार में भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने पटना पहुंचे श्री नड्डा ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के कदमकुआं स्थित घर में उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित। इसके बाद उन्होंने पटना जंक्शन के निकट प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×